CM नीतीश कुमार करेंगे समाज सुधार कार्यक्रम का आयोजन, बिहार भ्रमण

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से यात्रा पर निकलने वाले है. ये उनकी 13वीं यात्रा होगी। इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार यात्रा करेंगे. इस यात्रा की शुरुआत मोतिहारी से 22 दिसंबर को होगी और इसका समापन 15 जनवरी को पटना में होगा. इस यात्रा के दौरान बिहार में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक के साथ पूर्ण शराबबंदी अभियान, दहेज प्रथा उन्मूलन, बाल विवाह मुक्त अभियान से संबंधित राज्य सरकार की नीतियों को जनता के सामने रखेंगे.

नीतीश कुमार की यात्रा की डिटेल:- 

यात्रा की शुरुआत मोतिहारी से 22 दिसंबर को करेंगे.

24 दिसंबर को सीवान, गोपालगंज और सारण में करेंगे शिरकत.

27 दिसंबर को बक्सर, आरा, कैमूर और रोहतास में दिखेंगे सीएम.

29 दिसंबर को वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और शिवहर का करेंगे दौरा.

30 दिसंबर को दरभंगा, समस्तीपुर और मधुबनी में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे सीएम.

04 जनवरी को गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल और नवादा में कार्यक्रम.

06 जनवरी को बेगूसराय, मुंगेर, शेखपुरा में नजर आएंगे सीएम.

08 जनवरी को जमुई, खगड़िया, लखीसराय में होगा सीएम का कार्यक्रम.

11 जनवरी को कटिहार, अररिया,पूर्णिया, किशनगंज पहुंचेंगे सीएम.

12 जनवरी को सहरसा, मधेपुरा और सुपौल में कार्यक्रम

13 जनवरी को भागलपुर और बांका में नजर आएंगे सीएम.

15 जनवरी को पटना और नालंदा के दौरे के साथ कार्यक्रम का होगा समापन.

मुख्यमंत्री की समाज सुधार यात्रा पर जदयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि राज्य में हो रहे विकासकार्यों  में तेजी लाने के लिए, लोगों की समस्याओं के बारे में जानने के लिए, मुख्यमंत्री इस तरह की यात्रा करते हैं. लोगों की समस्याओं से अवगत होकर उसका समाधान करते हैं.

वहीं मुख्यमंंत्री नीतीश कुमार की इस यात्रा पर राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार का पटना में उनका मन नहीं लग रहा है, मन लगाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्षेत्र भ्रमण के दौरे पर निकलते हैं.

रिपोर्ट- शक्ति

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 18 =