कल सुपौल जायेंगे CM Nitish, देंगे करोड़ों रूपये की सौगात

CM Nitish

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 23 अक्टूबर को सुपौल दौरा पर जायेंगे जहां वे करोड़ों रूपये की सौगात लोगों को देंगे। सुपौल दौरा के दौरान सीएम नीतीश 224.977 करोड़ रूपये की लागत की 99 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे जबकि 195.212 करोड़ रुपए की लागत की 111 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं में शिक्षा, सड़क निर्माण और बुनियादी ढांचे शामिल हैं। सुपौल दौरा के दौरान सीएम नीतीश किशनपुर प्रखंड के मलाढ़ पंचायत अंतर्गत महादलित टोला में एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसको लेकर कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं सीएम के आगमन को लेकर सुपौल जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है।

मलाढ़ में 14.244 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

सीएम नीतीश मलाढ़ पंचायत में अपने दौरा के दौरान 14.244 करोड़ रूपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान सीएम नीतीश पंचायती राज विभाग द्वारा निर्मित 57 प्राथमिक विद्यालय भवनों का उद्घाटन करेंगे जबकि 48 अन्य विद्यालय भवनों का शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त 200 भवनहीन आंगनवाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण का भी सीएम शिलान्यास करेंगे जबकि 225 अर्द्ध निर्मित आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण कार्य को पूरा करने की शुरुआत की जाएगी।

भपटियाही में थाना और आरओबी का उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दौरान भपटियाही में 29.90 करोड़ रूपये की लागत से भपटियाही में निर्मित रेल ओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे साथ ही वे 6.52 करोड़ रूपये की लागत से भपटियाही के नवनिर्मित थाना भवन का भी उद्घाटन करेंगे। इस दौरान दो अलग अलग कार्यक्रम में सीएम 216.479 करोड़ रूपये की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री 164.888 करोड़ रूपये की योजनाओं का आधारशिला भी रखेंगे।

योजना के लाभार्थियों से भी करेंगे बातचीत

अपने दौरा के दौरान सीएम नीतीश सुपौल में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी संवाद करेंगे। संवाद के दौरान सीएम लाभार्थियों की समस्या और उनसे सुझाव भी लेंगे। सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को सूचित कर दी गई है। सीएम के दौरा को लेकर सुपौल में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है। चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे साथ ही वाहनों की भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें-  ‘India हमारे बाप का है’, किशनगंज में गिरिराज सिंह ने पूछा ‘माहौल बना ही कहां है कि….’

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

CM Nitish CM Nitish CM Nitish CM Nitish

CM Nitish CM Nitish

Share with family and friends: