Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

चैनपुर में गुंजा स्कूल नहीं तो वोट नहीं का नारा , ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का लगाया बैनर

चैनपुर में गुंजा स्कूल नहीं तो वोट नहीं का नारा , ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का लगाया बैनर कैमूर : जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के बसावनपुर गांव में ग्रामीणों ने इस बार चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। गांव के मुख्य पथ पर “स्कूल नहीं तो वोट नहीं” का बैनर लगाकर लोगों ने साफ कह दिया है —अब वादों से नहीं, हकीकत से काम चलेगा। आजादी के बाद से ना ही स्कूल बना ना ही आंगनबाड़ी केन्द्र ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी यहां ना तो एक प्राथमिक विद्यालय बना ना ही आंगनबाड़ी केंद्र ।...

बेगूसराय की रैली में PM मोदी ने कह दी बड़ी बात, बोले- नीतीश बाबू के नेतृत्व में सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है NDA

बेगूसराय : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिगुल फूंक दिया है। वह आज यानी 24 अक्टूबर से चुनाव रण में कूद गए हैं। वह थोड़ी देर पहले बिहार से समस्तीपुर से चुनाव कैंपेन की शुरुआत की। अब वह बेगूसराय में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। जिसमें बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा लोजपा (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा के अलावा एनडीए घटक दल के कई बड़े नेता मंच पर मौजूद हैं।इस चुनाव में NDA सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है - PM मोदी बेगूसराय...

नौबतपुर पुलिस की कार्रवाई, 2 भाई हथियार के साथ गिरफ्तार, पिस्टल, मैगजीन व 9 कारतूस बरामद

नौबतपुर : पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के छोटी टैगरैला गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो सगे भाइयों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, नौ जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किए गए हैं। फुलवारीशरीफ एसडीपीओ-2 दीपक कुमार के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने थाना प्रभारी संजीत कुमार के नेतृत्व में यह छापेमारी की। पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध हथियार की डील होने वाली है, जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों...

CM Yogi को मिले महाकुंभ में बने 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रमाणपत्र तो विरोधियों को लिया आड़े हाथ

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

प्रयागराज : CM Yogi को मिले महाकुंभ में बने 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रमाणपत्र तो विरोधियों को लिया आड़े हाथ। CM Yogi आदित्यनाथ महाकुंभ के मेला समापन पर गुरूवार को तीर्थराज प्रयाग पहुंचे तो अलग ही अंदाज और प्रसन्नचित्त मुद्रा में दिखे।

CM Yogi ने संगम तट पर सफाई से लेकर पूजन तक पूरे उत्साह से किया तो सहभोज के सफाईकर्मियों संग न केवल पंगत में बैठकर भोजन किया बल्कि लगे हाथ पूरे यूपी के सफाईकर्मियों का वेतन बढ़ाने की घोषणा कर दी।

इसी दौरान CM Yogi को  गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से महाकुंभ मेला प्राधिकरण द्वारा बनाए गए 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया।

इन तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में से पहला एक साथ सर्वाधिक लोगों (329) की ओर से एक ही समय में कई स्थलों पर नदी की सफाई करना रहा। दूसरा एक साथ सर्वाधिक संख्या (19 हजार) में सफाईकर्मियों की ओर से सफाई अभियान चलाया जाना रहा।

तीसरा, 8 घंटे तक सर्वाधिक लोगों(10,102) की ओर से हैंडप्रिंट बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड शामिल रहा। इन प्रमाणपत्रों को मंच से दिखाने के बाद अपने संबोधन में महाकुंभ को लेकर आलोचना करने वाले सियासी विरोधियों को CM Yogi ने जमकर आड़े हाथ लिया।

‘अपमानित करने वाली थी विरोधियों की भाषा…’

महाकुंभ को लेकर बिना किसी का नाम लिए अपने सियासी विरोधियों पर प्रहार करते हुए CM Yogi ने कहा कि – ‘…आस्था का इतना विशाल समागम दुनिया के अंदर कभी नहीं हुआ। 66 करोड़ 30 लाख श्रद्धालु किसी आयोजन का हिस्सा बने। कोई अपराध की घटना नहीं घटी।

…लेकिन जिनको आस्था का यह समागम अच्छा नहीं लगा, उन्होंने कोई मौका नहीं छोड़ा। पहले की सरकारों ने भारत की आस्था का सम्मान नहीं किया।

…संपन्न हुए महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन 8 करोड़ श्रद्धालु यहां पर थे। हमारी प्राथमिकता थी कि इन श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान कर उनके गंतव्य की ओर प्रस्थान कराया जाए।

…विरोधी लगातार दुष्प्रचार कर रहे थे, बदनाम कर रहे थे। …उनकी भाषा अपमानित करने वाली थी। …कोई काहिरा की तो कोई काठमांडू की घटना का दृश्य दिखाकर प्रयागराज को बदनाम कर रहा था।’

महाकुंभ के समापन पर वि्रोधियों पर निशाना साधते सीएम योगी
महाकुंभ के समापन पर वि्रोधियों पर निशाना साधते सीएम योगी

‘एक अपराध नहीं घटा लेकिन दुष्प्रचार में जुटे रहे विरोधी…’

महाकुंभ 2025 के समापन पर गुरूवार को प्रयागराज के संगम तट पहुंचे CM Yogi आदित्यनाथ ने अपने सियासी विरोधियों को भी जमकर निशाने पर लिया।

महाकुंभ में प्रयागराज, प्रयागराजवासियों, केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ मिले जनसहयोग की CM Yogi ने मुक्त कंठ से सराहना करते नहीं अघाए। लेकिन इसी क्रम में विरोधियों पर चुन-चुनकर हमला बोला।

CM Yogi ने कहा कि – ‘…महाकुंभ में अपराध की एक भी घटना नहीं हुई लेकिन विरोधियों ने दुष्प्रचार का कोई मौका नहीं छोड़ा।  

…कोई अपहरण की घटना नहीं घटी। कोई लूट की घटना नहीं हुई। कोई छेड़छाड़, दुष्कर्म की घटना नहीं। कोई भी ऐसी घटना नहीं घटी, जिसके बारे में कोई सवाल उठा सके।

…दूरबीन लगाकर, माइक्रोस्कोप लगाकर भी ऐसी घटना को ढूंढा नहीं जा सकता है। … हालांकि, फिर भी विरोधियों ने दुष्प्रचार का कोई मौका नहीं छोड़ा।’

महाकुंभ में कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी
महाकुंभ में कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी

CM Yogi बोले – महाकुंभ में जो आया वह अभिभूत होकर गया…

CM Yogi ने इस दौरान पर्यटन विभाग की ओर से प्रकाशित एसेंस ऑफ कुंभ बुक का विमोचन भी किया। इस दौरान CM Yogi ने महाकुंभ के माध्यम से अर्थव्यवस्था में आई मजबूती का भी जिक्र किया।

CM Yogi ने कहा कि – ‘…प्रयागराज महाकुंभ ने आस्था और आर्थिकी का एक नया संदेश दिया। भगवान वेद व्यास ने 5000 साल पहले ही कहा था कि मैं बाहें उठा कर चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा हूं कि धर्म के मार्ग पर चलो, धर्म से ही अर्थ और कामनाओं की पूर्ति हो सकती है।

…प्रयागराजवासियों ने भगवान वेदव्यास की इस वाणी को सत्य साबित कर दिया। लाखों रोजगार मिले, उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था एक नया आयाम छूने के लिए उतावली दिखाई दे रही है। आज आस्था के साथ नई अर्थव्यवस्था का जो आधार बना है, वह अद्भुत है।

महाकुंभ मेला स्थल पर कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी
महाकुंभ मेला स्थल पर कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी

…दुनिया भौंचक्की और लालायित है यहां आने के लिए। केवल भारत ही नहीं दुनिया के अंदर एक दर्जन देशों के मंत्री या राष्ट्राध्यक्ष भी इस आयोजन का हिस्सा बने। 74 देशों के एंबेसडर और हाई कमिश्नर भी यहां आए।

…पहली बार 80 से अधिक देशों के लोग इस आयोजन में भागीदार बने। …महाकुंभ में जो आया वह अभिभूत होकर गया…।’

महाकुंभ समापन समारोह के दौरान CM Yogi के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक, वित्त-संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, विधायक पूजा पाल आदि मौजूद रहे।

Related Posts

जन सुराज के घोषित उम्मीदवार शशि शेखर को BJP ने दबाव...

पटना : जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गोपालगंज में निर्दलीय उम्मीदवार अनूप श्रीवास्तव को अपना समर्थन दिया है। पार्टी के...

बेगूसराय की रैली में PM मोदी ने कह दी बड़ी बात,...

बेगूसराय : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिगुल फूंक दिया है। वह आज यानी 24 अक्टूबर से चुनाव रण में...

मोकामा में सियासी जंग तेज, पत्नी के समर्थन में सूरजभान सिंह...

मोकामा : बिहार की सबसे हॉट सीट बनी मोकामा की सियासी जंग और तेज हो गई है। राजद उम्मीदवार वीणा देवी के बाहुबली पति...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel