Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

CM Yogi ने बताया – भाजपा माने समाधान और कांग्रेस माने समस्या

डिजीटल डेस्क : CM Yogi  ने बताया – भाजपा माने समाधान और कांग्रेस माने समस्या। उत्तर प्रदेश के CM Yogi आदित्याथ गुरूवार को जम्मू कश्मीर में जारी विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे। वहां उन्होंने छंब, रामगढ़ और आरएस पुरा जम्मू दक्षिण विधानसभा क्षेत्रो में जनसभाएं कीं।

तीनों ही सभा में CM Yogi आदित्यनाथ ने कहा कि – ‘भारतीय जनता पार्टी का मतलब समाधान और कांग्रेस का मतलब समस्या है। जम्मू कश्मीर में  कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेस व पीडीपी तीनों का मतलब समस्या। समस्या मतलब बहानेबाजी। इनके अपने एजेंडे होते हैं और जनता के विकास का कोई एजेंडा नहीं होता। ये केवल अपने स्वार्थ के लिए देश की कीमत पर राजनीति करते हैं’।

कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी को सीएम योगी ने कहा- तिकड़मबाज तिकड़ी

सीएम योगी ने जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में सभी प्रतिक्षी दलों को निशाने पर लिया। मुख्य रूप से कांग्रेस के साथ ही राज्य की नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी निशाने पर रहे।

सीएम योगी बोले – ‘कांग्रेस और कांग्रेस के दो जुड़वां भाई हैं – नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी। ये तीनों एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पार्टनर हैं। प्राइवेट लिमिटेड कंपनी – जो जहां सत्ता में रहती है, वह शोषण करती है आम जनता का और सत्ता का। और फिर ऐशोआराम करने के लिए यूरोप और इंग्लैंड में जाते हैं। जम्मू कश्मीर के साथ यही धोखा होता रहा।

लेकिन कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी की तिकड़ी की तिकड़मबाजी ही है जिन्होंने जम्मू कश्मीर में मजहबी उन्माद का कोढ़ पैदा किया। धरती के स्वर्ग जम्मू कश्मीर को इन्होंने आतंकवाद का पेड-हाउस बनाकर यहां पत्थरबाजों की फौज खड़ी कर दी थी।

जिन नौजवानों के हाथों में टैबलेट और लैपटॉप होना चाहिए था, उन नौजवानों को इन्होंने तमंचा और एके 47 पकड़ाने का काम किया था। इस बात के लिए इन्हें कभी माफ नहीं जा सकता, कभी नहीं’।

जम्मू दक्षिण विधानसभा के आरएस पुरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ
जम्मू दक्षिण विधानसभा के आरएस पुरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ

राहुल गांधी बताएं कि कांग्रेस नेकां-पीडीपी के विभाजनकारी नीतियों के साथ है कि नहीं

इसी क्रम में सीएम योगी ने प्रतिपक्षी दलों को निशाने पर लेने के क्रम में सीधे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर सीधे सवाल दागा।

सीएम योगी ने कहा – …मैं पूछना चाहता हूं कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से। कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस से समझौता किया है। नेशनल कांफ्रेंस कहता है कि उसकी सरकार बनी तो वह धारा 370 की पुनर्वापसी करेगी। पूछना चाहता हूं कि क्या कांग्रेस नेशनल कांफ्रेस की घोषणा का समर्थन करता है ?

क्या कांग्रेस यहां के नौजवानों की कीमत पर पाकिस्तान से वार्ता करने का पक्षधर है ?आदि शंकराचार्य और महाराजा रणजीत से जुड़े धरोहरों का नाम परिवर्तन वाली नेशनल कांफ्रेंस की घोषणा का कांग्रेस समर्थन करती है ?

क्या कांग्रेस नेशनल कांफ्रेंस की घाटी और पहाड़ियों के बीच भेदभाव रखने वाली नीति का समर्थन करता है ?अगर कांग्रेस अपनी स्थिति को स्पष्ट नहीं करता है तो मानकर चलिए कि कांग्रेस नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी के देश के विभाजनकारी एजेंडे के साथ खड़ी है जो देश की कीमत पर राजनीति कर रही हैं।

और ऐसी कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी को फिर से जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ाने देने के लिए नहीं आने देना चाहिए

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...