CM Yogi ने महाकुंभ को बताया सनातन का गौरव

प्रयागराज : CM Yogi ने महाकुंभ को बताया सनातन का गौरव । CM Yogi आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां महाकुंभ 2025 में संगम में स्नान के लिए पहुंच रहे तीर्थयात्रियों और  श्रद्धालुओं से जुड़ी कुछ अहम बुनियादी सेवाओं का शुभारंभ करते हुए  महाकुंभ को  सनातन का गौरव बताया।

CM Yogi ने कहा कि – ‘महाकुम्भ 2025 अब तक के सभी कुम्भ पर्वों से अधिक दिव्य और भव्य होगा। इस महाकुम्भ में आस्था और आधुनिकता का समागम होगा और यह समागम प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कैसे खुशहाली ला सकता है, इसका उदाहरण भी बनेगा। यह सनातन के गौरव का महाकुंभ है’। 

CM Yogi ने प्रसार भारती के एफएम चैनल कुंभवाणी का किया शुभारंभ

शुक्रवार को CM Yogi आदित्यनाथ ने प्रसार भारती के एफएम चैनल कुंभवाणी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर CM Yogi ने एफएम चैनल के सफल होने की आकांक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि – ‘…पूरा विश्वास है कि यह एफएम चैनल न सिर्फ लोकप्रियता की नई ऊंचाई हासिल करेगा, बल्कि महाकुंभ को दूरदराज के उन गांवों तक भी ले जाएगा जहां लोग चाहकर भी यहां नहीं पहुंच पाते हैं।

…दूर दराज में रहने वालों के लिए इस तरह का सजीव प्रसारण कर पाएंगे तो उनको भी सनातन गौरव के इस महासमागम को जानने, सुनने और आने वाली पीढ़ी को बताने का अवसर प्राप्त होगा। इस कुंभवाणी चैनल  को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूचना प्रसारण मंत्रालय व प्रसार भारती को भी धन्यवाद देता हूं।

महाकुंभ में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ।
महाकुंभ में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ।

…वास्तव में लोक परंपरा और लोक संस्कृति को आम जन तक पहुंचाने के लिए हमारे पास जो सबसे पहले माध्यम था वो आकाशवाणी ही था। मुझे याद है कि बचपन में हम आकाशवाणी के माध्यम से उस समय प्रसारित होने वाले रामचरित मानस की पंक्तियों को बड़े ध्यान से सुना करते थे।

समय के अनुरूप तकनीक ब़ढ़ी और लोगों ने विजुअल माध्यम से भी दूरदर्शन के माध्यम से सचित्र उन दृश्यों को देखना प्रारंभ किया। बाद में निजी क्षेत्र के भी कई चैनल आए, लेकिन समय की इस प्रतिस्पर्द्धा के अनुरूप खुद को तैयार करना और दूरदराज के क्षेत्रों में जहां पर कनेक्टिविटी के इश्यू होते हैं वहां पर  बहुत सारी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए प्रसार भारती के एफएम चैनल ने 2013, 2019 और अब 2025 में भी कुम्भवाणी के नाम पर इस विशेष एफएम चैनल को शुरू करने की कार्यवाही प्रारंभ की है’। 

महाकुंभ में शुक्रवार को मां रसोई परिसर में सीएम योगी आदित्यनाथ।
महाकुंभ में शुक्रवार को मां रसोई परिसर में सीएम योगी आदित्यनाथ।

CM Yogi बोले – महाकुंभ में तीर्थयात्रियों के पहुंचने का क्रम शुरू, यह अद्भुत क्षण…

CM Yogi आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में आगे कहा कि – ‘दुनिया के बहुत सारे लोगों का यहां पर आगमन शुरू हो चुका है। वो आस्था की डुबकी लगाकर आध्यात्म की गहराइयों को समझने का प्रयास करना चाहते हैं। यह अद्भुत क्षण है और इस अद्भुत क्षण को प्रसार भारती ने कुंभवाणी के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया है।

पूरे दिन भर के कुंभ के कार्यक्रमों को न सिर्फ आंखों देखा हाल के माध्यम से बल्कि  महाकुंभ के आयोजन के साथ जुड़े हुए हमारे धार्मिक उद्धरणों को भी दूर दराज के गांवों में प्रसारित करने का काम कुंभवाणी करेगा। जब भी हम सनातन धर्म के इस गौरव को पूरी ईमानदारी के साथ आगे बढ़ाएंगे तो यह मानकर चलिए कि आमजन के मन में इसके प्रति सच्ची श्रद्धा का भाव होगा।

जब कोविड महामारी आई थी और लॉकडाउन प्रारंभ हुआ था तब जैसे ही दूरदर्शन ने रामायण सीरियल दिखाना प्रारंभ किया तो दूरदर्शन की टीआरपी बढ़ गई थी। आज तो एफएम चैनल युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय है। निश्चित रूप से इसका लाभ प्रसार भारती को प्राप्त होगा’। 

महाकुंभ में शुक्रवार को मां रसोई परिसर में सीएम योगी आदित्यनाथ।
महाकुंभ में शुक्रवार को मां रसोई परिसर में सीएम योगी आदित्यनाथ।

CM Yogi ने कहा – महाकुंभ 2025 आज की पीढ़ी के लिए गौरव का क्षण..

इसी क्रम में CM Yogi आदित्यनाथ ने आगे कहा कि -‘…12 वर्ष के बाद महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है और उसमें भी 144 वर्ष का वह शुभ मुहुर्त आया जो सचमुच आज की पीढ़ी के लिए सौभाग्य की बात है। यह उनके लिए भी गौरव का क्षण है जो जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस आयोजन से जुड़े हैं।

…ये हमारा सौभाग्य है कि सनातन गर्व के प्रतीक महाकुम्भ पर्व का आयोजन करने का डबल इंजन सरकार को अवसर प्राप्त हो रहा है। विगत 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री जी ने 5500 करोड़ की स्थायी परियोजनाओं का लोकार्पण किया। यह स्थायी विकास के कार्य हैं, जो प्रयागराज को नई पहचान देने वाले हैं।

महाकुंभ में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ।
महाकुंभ में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ।

…पांच कॉरीडोर, प्रयागराज के छत्त्र कहे जाने वाले अक्षयवट का भव्य कॉरिडोर, भारद्वाज आश्रम कॉरीडोर, हनुमान मंदिर कॉरीडोर, प्रभु श्री राम और उनके सखा निषादराज की मिलन स्थली श्रृंगवेरपुर कॉरिडोर और सरस्वती कूप कॉरीडोर को प्रधानमंत्री जी ने लोकार्पित किया है। ब्रह्मा जी का यज्ञस्थल दशाश्वमेध घाट व मंदिर, नागवासुकि मंदिर या द्वादशमाधव के मंदिरों का जीर्णोद्धार, प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के अनुभव को अविस्मरणीय बना देगा। 

श्रद्धालु वर्षों से पक्के घाट की प्रतीक्षा कर रहे थे, इस बार 12 किलोमीटर पक्के घाट बनाकर इस चिरप्रतीक्षित कार्य को पूरा कर दिया गया है। कुम्भ का आयोजन मां गंगा और यमुना के तट पर ही संपन्न होता है और आयोजन के लिए हम लोगों के पास दिसंबर तक का समय होता है।

…अत्यधिक वर्षा के कारण हमें सिर्फ ढाई माह का समय मिला और उस दौरान तटों व नदी को व्यवस्थित करना, वहां कैंप लगाने, अस्थाई आश्रम स्थापित करके सुविधाएं प्रदान करना सुनिश्चित किया गया। इस मास्टर प्लान और लेआउट प्लान को जमीनी धरातल पर उतारने का कार्य इन ढाई महीने के अंदर मेला प्राधिकरण ने संपन्न कराया है।’

महाकुंभ में शुक्रवार को मां रसोई परिसर में सीएम योगी आदित्यनाथ।
महाकुंभ में शुक्रवार को मां रसोई परिसर में सीएम योगी आदित्यनाथ।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री डॉ एल मुरुगन ने जताया CM Yogi का आभार 

शुक्रवार को महाकुंभ 2025 के मेला स्थल पर CM Yogi आदित्यनाथ ने तीर्थयात्रियों एवं श्रद्धालुओं से सीधे जुड़े कई बुनियादी सुविधाओं का शुभारंभ एवं लोकार्पण किया। CM Yogi  आदित्यनाथ ने सबसे पहले  शुक्रवार को सर्किट हाउस में आकाशवाणी के एफएम रेडियो चैनल का शुभारंभ किया। फिर स्वर्गीय कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण किया।

इसके बाद CM Yogi स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय पहुंचे और मां की रसोई का उद्घाटन किया। बताया गया कि महाकुंभ से जुड़ी सभी तरह की जानकारियों के लिए प्रसार भारती ने ओटीटी बेस्ड कुंभवाणी एफएम चैनल की शुरुआत की है। यह चैनल 103.5 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी पर प्रसारित होगा। यह चैनल 10 जनवरी से 26 फरवरी तक ऑन एयर रहेगा।

इसका प्रसारण प्रातः 5.55 बजे से रात्रि 10.05 तक इसका प्रसारण होगा। इस अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री डॉ एल मुरुगन ने CM Yogi  का आभार जताया। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक,जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, ओमप्रकाश राजभर, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, प्रसार भारती बोर्ड के अध्यक्ष नवनीत सहगल उपस्थित रहे।

Related Articles

Video thumbnail
68वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट 2024-25 समापन समारोह देखिए न्यूज 22स्कोप पर - लाइव | Police | CM |
32:51
Video thumbnail
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी RJD, दिल्ली में महामंथन पर खास चर्चा देखिए @22SCOPE पर...
26:15
Video thumbnail
झारखंड बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा की शुरुआत हो चुकी, छात्रों ने परीक्षा को लेकर क्या कहा सुनिए...
04:15
Video thumbnail
सांसद मनीष जायसवाल ने डॉक्टरों को दी शाबाशी, कहा- जटिल ऑपरेशन के लिए बधाई के पात्र है डॉक्टर्स
05:21
Video thumbnail
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची के दौरे पर थी, कई महिलाएँ जिन्हे राष्ट्रपति से उम्मीद...
10:51
Video thumbnail
देखिए रांची, देवघर, दुमका, जमशेदपुर और धनबाद की अभी तक की सबसे बड़ी खबरें | Jharkhand News | @22SCOPE
12:28
Video thumbnail
कांग्रेस प्रभारी के बदले जाने पर BJP ने उठाये सवाल, बीके हरि प्रसाद का भी दिया हवाला
07:12
Video thumbnail
जस्टिस M.Y. इकबाल की याद में कार्यक्रम का आयोजन, SC के जस्टिस संदीप मेहता सहित कई जस्टिस रहे मौजूद
02:59
Video thumbnail
मंईयां सम्मान और झारखंड की बकाया राशि पर MP CP Chaudhary का बड़ा बयान, कहा - Hemant Sarkar जल्द...
01:44
Video thumbnail
JPSC अभ्यर्थियों ने की मंत्री शिल्पी नेहा से मुलाकात, जल्द ही अध्यक्ष पद पर नियुक्ति का मिला आश्वासन
05:22
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -