Friday, August 1, 2025

Related Posts

CM Yogi की दहाड़ – ‘बेटी पर हाथ डालने वाले के हाथ जरूर अलग करवा देंगे’, लगे योगी-योगी के नारे

प्रयागराज : CM Yogi की दहाड़ – बेटी पर हाथ डालने वाले के हाथ जरूर अलग करवा देंगे। लखनऊ में बुधवार की सुबह नियुक्ति पत्र वितरण के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर के समय प्रयागराज के  फूलपुर में पहुंचे।

यहां की सभा में उन्होंने समाजवादी पार्टी से लेकर माफियाओं और नारी सुरक्षा पर ऐसी घोषणाएं की कि सभा में मौजूद लोग योगी-योगी के नारे लगाने लगे।

सीएम योगी ने दहाड़ा और कहा कि- ‘हमने कहा है कि अपराध और अपराधियों को बख्शेंगे नहीं और उन पर जीरो टालरेंस की नीति के साथ सरकार काम करेगी। हम सुरक्षा सबको देंगे, सम्मान सबको देंगे और विकास सबका करेंगे।

लेकिन अगर किसी ने राह चलती बेटी पर हाथ डालने का दुस्साहस किया तो उसके हाथ अलग होंगे…पैर अलग होंगे…जरूर करवा देंगे।

हर बेटी को सुरक्षा प्रदान करना सरकार का दायित्व है। ये सरकार करेगी और किसी भी हद तक जाकर करेगी।बहन और बेटियों पर हाथ डालने वालों को ऐसी सजा देंगे कि लोग याद रखेंगे’।

सीएम योगी का तंज – बुलडोजर देखकर उनको तो हार्ट अटैक आ जाएगा

फूलपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ के निशाने पर सिर्फ सपा मुखिया अखिलेश यादव ही रहे। बिना सपा मुखिया का नाम लिए सीधे उन्हीं पर हमला बोला।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा – ‘ये जो जाति-जाति के नाम पर लड़ाने वाले लोग हैं ना… वो लोग फिर से अपनी मनबढ़ई में बड़ी-बड़ी उद्घोषणा कर रहे हैं। ये जो बड़ी-बड़ी घोषणाए कर रहे हैं…ये वही लोग हैं जो कभी माफियाओं के आगे नाक रगड़ा करते थे और दंगाइयों के सामने नाक रगड़ा करते थे।

अरे बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए हिम्मत। माफियाओं और दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर क्या चलाएंगे, बुलडोजर देखकर ही उनको हार्ट अटैक आ जाएगा’।

प्रयागराज में सीएम योगी
प्रयागराज में सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने दोहराया – माफिया ने सिर उठाया तो मिट्टी में मिला देंगे

फूलपुर में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि – ‘आदिकाल से सनातन धर्मावलंबियों के आस्था का केंद्र रहे प्रयागराज के सामने पहचान का संकट किसने खड़ा किया था ? क्या ये सच नहीं है कि ये वही लोग हैं माफियाराज कायम कर जनता को त्रस्त कर दिया था ?

जो टीपू आज सुल्तान बनने का ख्वाब फिर से देख रहे हैं, वही टीपू थे जो बार-बार माफिया के सामने नाक रगड़ करके आपके सामने पहचान का संकट खड़ा करते थे।

क्या ये सच नहीं है कि इन माफियाओं को गले का हार बना करके प्रयागराजवासियों के सामने पहचान का संकट खड़ा करने का काम किया था?

तब भी कहा था और फिर कह रहा हूं कि माफिया अगर सिर उठाने का दुस्साहस करेगा तो उसको मिट्टी में मिलाने का काम भी सरकार करेगी’।

CM Yogi का सवाल – राजू पाल के मर्डर पर नहीं याद आया था पीडीए?

सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि ‘वे (अखिलेश यादव) पीडीए के नाम पर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। ये गुमराह करते हैं।

क्या ये सच नहीं कि इन्हीं माफियाओँ ने राजू पाल की हत्या की थी?…राजू पाल एक गरीब परिवार से थे और विधायक बने थे लेकिन जिस निर्ममता के साथ उनकी हत्या हो गई थी, उस समय इन्हें याद नहीं आ रहा था पीडीए?

तब इनको अपनी कुर्सी की चिंता थी। उससे लोगों की रूह कांप गई थी। सपा की सरकार को माफिया संचालित करते थे। जनता उनके कार्यकाल के जंगलराज को भूली नहीं है।

सपा शासनकाल में जिस तरह से प्रयागराज सहित पूरे यूपी में जंगलराज कायम था यह किसी से छिपा नहीं है। आज माफिया के कब्जे से भूमि खाली कराकर गरीबों को आवास दिया गया है।

कहा कि सुरक्षा सबको देंगे, विकास सबका करेंगे लेकिन किसी ने कानून व्यवस्था को चुनौती दी तो उसको किसी कीमत पर छोड़ेंगे नहीं’।

प्रयागराज में युवाओं को लैपटॉप और टैबलेट वितरित करते मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ
प्रयागराज में युवाओं को लैपटॉप और टैबलेट वितरित करते मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ

407 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, 5 हजार को मिले नियुक्ति-पत्र

प्रयागराज में बुधवार को हुए इस कार्यक्रम में 5,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र वितरण, विद्यार्थियों को स्मार्टफोन-टैबलेट वितरण, विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को ऋण वितरण व सहायता राशि का अंतरण एवं 407 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम योगी ने फूलपुर लोकसभा सीट से प्रवीण सिंह पटेल को सांसद निर्वाचित करने पर क्षेत्र की जनता के प्रति आभार जताया।

सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2024 हमारे लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि जनवरी 2025 में 12 साल बाद लगने वाले दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित धार्मिक आयोजन प्रयागराज महाकुंभ लगने वाला है। हमारा प्रयागराज एक बार फिर वैश्विक मंच पर अपनी सुव्यवस्था, अपनी सुरक्षा, अपनी स्वच्छता के लिए फिर से अपनी अमिट छाप छोड़ेगा।

दुनिया भर से आने वाले सनातन धर्मपंथियों का आतिथ्य का मौका प्रयागराज के लोगों को मिलेगा। इसके लिए प्रयागराज और फूलपुर से जुड़ी परियोजनाओँ और तैयारी के लिए आह्वान करने आया हूं। साथ आपने विधायक प्रवीण पटेल को फूलपुर से लोकसभा चुनाव में संसद में भेजा, उसका भी आभार प्रकट करने आया हूं।

कार्यक्रम में राकेश प्रधान, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, सांसद प्रवीण पटेल, भदोही के सांसद विनोद बिंद, प्रयागराज भाजपा जिलाध्यक्ष कविता पटेल, विनोद प्रजापति, राजेंद्र प्रसाद मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीके सिंह, पूर्व सांसद केसरी देवी पटेल, पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, महापौर गणेश केसरवानी, एमएलसी केपी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe