झारखंड में फैली लॉकडाउन की झूठी अफवाह, फेक ट्वीट पर सीएमओ ने लिया संज्ञान

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आधिकारिक ट्विटर के फेक अकाउंट से झारखंड में लॉकडाउन से सम्बंधित खबर वायरल किया गया, जिसकी घोषणा नकली स्क्रीनशॉट के द्वारा किया गया. जिसे सीएमओ ने फर्जी बताया है तथा मामले पर संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट में साफ किया है कि राज्य सरकार ने लॉकडाउन को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है. इस ट्वीट में सीएमओ ने फर्जी ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा, सीएम हेमंत सोरेन के ट्विटर अकाउंट का यह स्क्रीनशॉट एक फर्जी पोस्ट है. हम बता दें कि राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 लॉकडाउन पर ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

क्या था ट्वीट में

फेक ट्वीट के अनुसार मेरे झारखंडवासियों आप सभी को मालूम ही होगा कि एक घातक वैरियंट आया है. जिसका नाम ओमिक्रॉन है. आप सभी की सुरक्षा के लिए झारखंड में लॉकडाउन लगने वाला है. 6 दिसंबर 2021 से 1 जनवरी 2022 तक स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी, पार्क सब बंद रहेंगे और सारे परीक्षा कैंसिल. अगर कहीं जरूरी काम से जाना है तो ई-पास लगेगा. सुरक्षित रहें, घर में रहें.

वहीं सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सोशल मीडिया ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री की फेक आईडी बनाकर सोशल प्लेटफॉर्म पर लॉक डाउन की झूठी अफवाह फैलाने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जांच के आदेश देते हुए आरोपी पर एफआईआर करने के आदेश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि उन्होंने कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर लॉकडाउन से संबंधित कोई भी ट्वीट नहीं किया है. इसलिए जनता से निवेदन है कि ऐसी अफवाहों पर भरोसा ना करें.

रिपोर्ट: मदन सिंह

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, घर में हुए आइसोलेट

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *