जूगसलाई रेलवे ओवरब्रिज पूर्ण करना मेरा भी लक्ष्य: विद्युत महतो

जमशेदपुर।

जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो बहुप्रतीक्षित रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य की गति और निर्माण कार्य की हकीकत देखने पहुंचे।

शुक्रवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं के संग सांसद विद्युत महतो

ने जुगसलाई आरओबी के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और इसकी धीमी रफ़्तार पर चिंता जताई।

सांसद विद्युत महतो ने कहा कि जुगसलाई पूरे कोल्हान प्रमंडल का व्यावसायिक केंद्र है।

यहाँ ओवरब्रिज नहीं होने के कारण रोज हज़ारों लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

बच्चों का स्कूल छूट जाता है, लोगों की ड्युटी लेट होती है और गंभीर मरीज समय पर अस्पताल नही पहुंच पाते।

ओवरब्रिज यहां की तीन पीढ़ियों का सपना है।

शुक्रवार को निरीक्षण के बाद सांसद जी निर्माण की धीमी गति पर रोष व्यक्त करते हुए संबंधित पदाधिकारियों

से कार्य को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया।

उन्होनें कहा कि बालू की कमी एवं संवेदक के भुगतान रुकने के चलते कार्य बाधित हुआ है।

उन्होंने साफ कहा कि जुगसलाई ओवरब्रिज जुगसलाई की जनता के साथ साथ मेरा भी स्वप्न है एवं इसको पूर्ण करवाकर ही दम लूंगा।

उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि ओवरब्रिज निर्माण में राजनीति न कर

धरातल पर काम करें। सांसद नें बताया कि संवेदक त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन के गोविंद दोदराजका

नें उन्हें जानकारी दी कि उनका पैसा बकाया है।

उनके बकाया भुगतान नही होने से वे काम बंद कर देंगे।

इसी परिपेक्ष में सांसद विद्युत महतो नें शुक्रवार को ओवरब्रिज निर्माण कार्य का

निरीक्षण किया और संवेदक से अनुरोध किया कि वे काम बंद ना करें।

उनके बकाया भुगतान हेतु वे राज्य सरकार से बात करेंगे।

सांसद विद्युत महतो ने राज्य सरकार से ओवरब्रिज निर्माण कार्य में संवेदनशीलता दिखाने और सहयोग की अपील की।

इससे पहले, जुगसलाई मंडल अध्यक्ष हन्नु जैन द्वारा सांसद विद्युत वरण महतो, जिलाध्यक्ष गुंजन यादव एवं

जिला महामंत्री अनिल मोदी को अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया गया।

सांसद विद्युत महतो प्रारंभ से ही ओवरब्रिज निर्माण के लिए रहे सक्रिय: प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास

के साथ समन्वय स्थापित कर लगातार केंद्रीय मंत्री एवं रेलवे के उच्चाधिकारियों से मिलकर

सारी प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए आरओबी की स्वीकृति करवाई।

उसके बाद प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सांसद के साथ ब्रिज के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

इस दौरान रेलवे को जमीन के मुवावजे के रूप में 13 करोड़ रुपये स्वीकृत करवाये।

जिला पदाधिकारियों को निर्देश देकर आम सहमति से अतिक्रमण हटवाया।

ओवरब्रिज की राह में चुना बस्ती एक बड़ी समस्या थी।

सांसद ने संवाद स्थापित कर बस्ती को शिफ्ट करवाया एवं टाटा स्टील प्रबंधन से बात कर सीएसआर के

तहत उन सभी के लिए घर का निर्माण कराया।

इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, जिला महामंत्री अनिल मोदी, जिला मंत्री नीलू मछुआ,

मंजीत सिंह, जुगसलाई मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र जैन हन्नुअभिषेक डे, नवजोत सिंह सोहल समेत अन्य कार्यकर्ता

उपस्थित थे।

100 वर्ष पूरा करने जा रहे रेलवे स्कूल को बंद करने पर छात्रों और अभिभावकों में उबाल

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + one =