Patna- एमएलसी चुनाव में कांग्रेस ने अपने हाथ खड़े कर लिये हैं. अपने 19 विधायकों कांग्रेस एमएलसी चुनाव से दूर रखेगी. कांग्रेस का कोई उम्मीदवार नहीं होगा.
कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने बताया है कि एमएलसी चुनाव में कांग्रेस अपना कोई उम्मीदवार देने नहीं जा रही है. कांग्रेस आलाकमान ने उम्मीदवार नहीं खड़ा करने का निर्देश दिया है.
अजीत शर्मा ने कहा कि उन्होने राजद सुप्रीमो लालू यादव से इस मामले में कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी से बात करने का अनुरोध किया था, लेकिन लालू यादव ने बात नहीं की, इस हालत में आलाकमान ने एमएलसी चुनाव से दूर रहने का निर्देश दिया है.
बता दें कि अभी बिहार में कांग्रेस के पास 19, राजद के पास 76, माले के पास दो, सीपीआई के पास दो विधायक हैं. अब 19 विधायक रहने के बावजूद भी कांग्रेस एमएलसी चुनाव से दूर रहेगी.
दरअसल कुशेश्वर स्थान और तारापुर उपचुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार देने से राजद और कांग्रेस के बीच तनातनी है, महागठबंधन का हिस्सा होकर भी सब कुछ ठीक नहीं है. यही कारण है कि राज्य सभा चुनाव के दौरान भी राजद ने कांग्रेस को भाव नहीं दिया.
अब कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा कह रहे हैं कि कांग्रेस हॉर्स ट्रेडिंग की परिस्थितियों से दूर रहना चाहती है,इसी लिए चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया गया है.
रिपोर्ट-शक्ति