बेलगाम चोर ने 51 पोल का तार और ट्रांसफार्मर का तेल चोरी कर हुए फरार

बेलगाम चोर ने 51 पोल का तार और ट्रांसफार्मर का तेल चोरी कर हुए फरार

मधेपुरा : मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत वेलो पंचायत में आज दिन में ही बिजली के तार का चोरी करने का सिलसिला काफी बढ़ गया है। बिजली तार चोर मधेपुरा में बहुत सक्रिय हो गए हैं। चोरों के आतंक से क्षेत्र में भयावह स्थिति बना हुआ है। ताजा मामला मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत वेलो पंचायत के टेढामोर, पिपराही और गाछी टोला के 50 पोलों का 11 हजार बिजली का तार चोरी कर चोर फरार हो गए।

बिजली के तार चोरी हो जाने से यहां के किसान काफी परेशान हैं। अपने खेत में सिंचाई करने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। वहीं इस संबंध में बिजली विभाग के कनिय अभियंता मुरारी कुमार सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पहले बीटील वाले कंपनी के 40 पोल का 11 हजार तार को चोरों ने काट लिया। उसके बाद मुरलीगंज थाना में मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। फिर आज 11 पोल का तार और ट्रांसफार्मर का तेल चोर चोरी कर भाग गए। मिली जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग के द्वारा आगे की कार्रवाई किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक महिला घायल

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

रमण कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: