मोदी सरकार के 09 सालों की विफलताओं को लोगों तक पहुंचाएगी कांग्रेस पार्टी- डॉ गगन

गयाः मोदी सरकार के 9 साल पुरे होने पर जहां एक ओर मोदी सरकार 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम कर रही है. वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भाजपा के 9 साल की विफलताओं को जनता बीच गिना रही है. गया में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ गगन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की कांग्रेस देश भर में महंगाई, बेरोजगारी, घोटालों से बेहाल ” के नारो को बुलंद करते हुए कांग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ता जन, जन में उजागर करेंगे.

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ गगन ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

उन्होंने कहा कि बढ़ती हुई कमरतोड़ मंहगाई से गरीब मध्यवर्गीय परिवार त्राहि, त्राहि कर रहे हैं, इन परिवारों के गृहिणियों के आंखो मे आसूं छलक रही है, आटा, चावल, दाल , तेल, घी, सब्जी तथा घरेलू गैस की कीमत आसमान छू रही है, देश में पहली दफा टमाटर 140 रुपया किलो, तो हरी मिर्च भी 100 रुपए किलो के पार हो गया है, गरीब की थाली से दाल, सब्जी गायब हो गया है, गरीब खाने को तड़प रहे हैं तो दूसरी ओर मध्यवर्गीय परिवार बचाने को तरस रहे है।

डॉ गगन कहा कि सरकार के विभिन्न विभागों में 30 लाख से ज्यादा पद खाली है, बेरोजगार छात्र, नौजवान आत्महत्या तक करने को मजबूर है। मोदी सरकार सत्ता में आने से पहले प्रतिवर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने के वादे किए थे, जो पूरी तरह जुमला सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के संवैधानिक संस्थानों को अपने हाथो की कठपुतली बना कर विपक्षी दलों, एवम् अपने विरोधियों के खिलाफ जम कर उपयोग करते हुए कांग्रेस पार्टी जिला, प्रखंड, पंचायत, गांव, मोहल्ला में दीवाल लेखन, नोटिस वितरण, पोस्टर साटने, आदि करने के साथ, साथ घर, घर, जन, जन में मोदी सरकार के नौ साल देश बेहाल को बताने का काम करेगे।

Share with family and friends: