Advertisment
Sunday, October 12, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Land for Jobs Case : लालू और तेजस्वी कल सुबह दिल्ली आएंगे, राउज एवेन्यू कोर्ट में है पेशी

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव कल यानी रविवार को दिल्ली जाएंगे। उन्हें लैंड फॉर जॉब केस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी है। तेजस्वी यादव का दिल्ली दौरा आज रद्द हो गया है। अब वे रविवार को लालू यादव और राबड़ी देवी के साथ दिल्ली पहुंचेंगे। वहां उनकी राहुल गांधी से बैठक हो सकती है। सोमवार को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब मामले में पेश...

ओवैसी की पार्टी AIMIM 32 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, जारी कर दी लिस्ट

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने पहली सूची जारी कर दी है। इसमें पार्टी ने 32 सीटों का ऐलान किया है जहां पार्टी अपने उम्मीदवारों को टिकट देगी। सीटों के ऐलान के साथ ही ओवैसी की पार्टी तीसरे मोर्चा बनाने की कवायद में जुट गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही इसको लेकर औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा। एआईएमआईएम बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने प्रेसवार्ता के जरिए पहली सूची जारी की, जिसमें यह बताया गया कि पार्टी किन विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेगी।AIMIM इन 32...

सेंट कैरेंस सेकेंडरी स्कूल में साइबर हाइजीन MUN-2025 का भव्य आगाज

पटना : सेंट कैरेंस सेकेंडरी स्कूल खगौल रोड दानापुर में 'साइबर हाइजीन MUN- 2025' का शुभारंभ हुआ। यह दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशंस सम्मेलन भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को डिजिटल सुरक्षा, जिम्मेदार ऑनलाइन व्यवहार और साइबर नैतिकता के प्रति जागरूक करना है।मुख्य अतिथि के रूप में IPS मानवजीत दिल्लों व कार्यकारी निदेशक नितिन पुरी रहे मौजूद मुख्य अतिथि आईपीएस मानवजीत सिंह ढिल्लों (आर्थिक अपराध इकाई) एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. (डॉ.) नितिन कुमार पुरी (कार्यकारी निदेशक, NIELIT पटना) रहे। सम्मेलन में पटना एवं आसपास के प्रतिष्ठित...

कांग्रेस पार्टी ने कहा- NDA का 20 साल विनाश काल

पटना : बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आज यानी नौ अक्टूबर को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के 20 साल विनाश काल विषय पर संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने अपने संबोधन में सभी आगत बारिश नेताओं का स्वागत किया और उन्होंने बिहार के एनडीए शासन के 20 साल को विनाश काल बताते हुए संवाददाता सम्मेलन की शुरुआत की। इस संवाददाता सम्मेलन को मुख्य रूप से राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एआईसीसी के महासचिव जयराम रमेश, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पश्चिम बंगाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी, पूर्व सांसद उदित राज, बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा और राज्यसभा सांसद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह सहित कई नेताओं ने प्रेस को संबोधित किया। संबोधन में वरिष्ठ नेताओं ने कई मुद्दे उठाएं।

DIARCH Group 22Scope News

पलायन को मजबूर, मालिक बने मजदूर

बिहार में 20 सालों में भाजपा-जदयू राज ने संसाधनों की लूट की और नागरिकों को गरीबी की आग में झोंक दिया। बिहार के जाति सर्वे में यह बात सामने आई कि 94 लाख परिवारों की मासिक आमदनी छह हजार रुपए से कम है, अर्थात लगभग पांच करोड़ लोग 40 रुपए रोज पर जिंदा हैं और 81 लाख परिवार 10 हजार रुपए माह से कम कमाते हैं। अर्थात चार करोड़ लोग 67 रुपए रोज पर जिंदा हैं। इसका परिणाम यह हुआ कि काम और शिक्षा न मिलने की वजह से बेतहाशा पलायन हुआ। केंद्र सरकार के ई-श्रम पोर्टल पर लगभग तीन करोड़ रजिस्टर्ड बिहार के मजदूर हैं जो दूसरे प्रांतों में काम कर रहे हैं और उनमें से 94 फीसदी ने बताया है कि उनका परिवार 10 हजार रुपए प्रतिमाह से कम कमाता है। केंद्र सरकार ने लोकसभा में बताया है कि अभी रजिस्ट्रेशन बाकी है और अनुमानतः यह संख्या तीन करोड़ 45 लाख होगी।

युवा बेरोजगार, मिली लाठियों की मार – कांग्रेस पार्टी

बिहार में जीईआर 17.1 फीसदी है, अर्थात 18 से 23 साल के नौजवान, जिनकी आबादी एक करोड़ 36 लाख है में से सिर्फ 22.23 लाख अंडरग्रेजुएट की पढ़ाई कर रहे हैं। क्योंकि बिहार में एक लाख की आबादी पर सिर्फ सात कॉलेज हैं, जबकि राष्ट्रीय औसत 30 कॉलेज प्रति लाख है। स्कूलों की ड्रॉप आउट रेट भी भारत में सबसे ज्यादा बिहार में है, इसलिए छात्र पलायन कर रहे हैं। जब युवा आवाज उठाते हैं तो उन पर लाठियां बरसाई जाती हैं।

भर्ती और प्रवेश परीक्षा का मोल लगाया, हर पेपर लीक कराया

बिहार प्रवेश और भर्ती परीक्षा घोटालों का हब बन गया है। पिछले सात सालों में 10 से ज्यादा भर्ती और प्रवेश परीक्षा घोटाले हुए। पुलिस भर्ती, बीपीएससी भर्ती, अमीन भर्ती, स्वास्थ्य विभाग सीएचओ भर्ती, नीट और उत्पाद विभाग सहित कई घोटाले हुए। युवाओं के भविष्य की बोली लगाई गई। एक स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा हुआ कि पुलिस से पटवारी तक और बैंकिंग तक माफिया पेपर 10 से 80 लाख तक में बेच रहे हैं। इतना ही नहीं, बीए से लेकर एलएलबी तक की सभी प्रकार की डिग्रियां भी एक से पांच लाख तक में बेची जा रही हैं।

Congress 1 22Scope News

कांग्रेस के नेताओं ने कहा- अपराधी गिरा रहे गाज, बिहार में गोलियां उगलता गुंडा राज

बिहार के चप्पे-चप्पे को अपराधियों ने लहूलुहान कर दिया है, सुबह की सारी सुर्खियां खून से सनी होती हैं। बलात्कार, अपहरण और हत्या आम बात हो गई है। पिछले छह माह में बिहार के 11 बड़े उद्योगपतियों को घर में घुसकर गोली मारी गई है। बिहार में हर रोज आठ हत्याएं, 28 महिलाओं के अपहरण, 136 जघन्य अपराध हो रहे हैं। भाजपा-नीतीश राज में कुल अपराध 323 प्रतिशत बढ़ गए हैं। महिलाओं के अपहरण 1097 प्रतिशत, हत्या के प्रयास 262 प्रतिशत और जघन्य अपराध 206 प्रतिशत बढ़ गए हैं। बिहार में भाजपा-जदयू राज में 60 हजार से अधिक हत्याएं हो चुकी हैं और पांच लाख 50 हजार से अधिक जघन्य अपराध हुए हैं।

यह भी देखें :

खर्चा पानी सरकार, बिहार में भ्रष्टाचार अपार – कांग्रेस

बिहार में लूट की खुली छूट है। सत्ता में आते ही एक हजार करोड़ का सृजन घोटाला किया गया। भाजपा-जदयू राज में 10 विभागों में 70 हजार करोड़ से अधिक के गबन की आशंका कैग ने जताई है। पोषण आहार घोटाला, मनरेगा घोटाला, नल-जल घोटाला, पीएम आवास घोटाला, स्मार्ट मीटर घोटाला, रिशु श्री टेंडर-ट्रांसफर-पोस्टिंग रैकेट बिहार का हवा, पानी, जमीन, आसमान, पाताल सब बेच खाया गया। एक अधिकारी और उसकी पत्नी ने रात भर करोड़ों के नोट जलाए, और पूरे मोहल्ले की नालियाँ चोक हो गईं। एक मंत्री नकली दवाई घोटाले में राजस्थान की अदालत से सज़ा पा चुके हैं मगर पद पर हैं, एक मंत्री फर्जी D.Litt डिग्री धारी है। पिछले तीन साल में बिहार के 27 बड़े पुल भ्रष्टाचार में बह गए। 4200 लोकसेवकों पर भ्रष्टाचार के मुकदमे बरसों से चल रहे हैं। बिहार के अस्पतालों में डॉक्टर नहीं, स्कूलों में बिजली नहीं, युवाओं को रोजगार नहीं, किसानों को आमदनी नहीं, बेटियों को सुरक्षा नहीं। अब पूरा बिहार चिल्ला रहा है, ‘घूसखोर, गद्दी छोड़!’

Congress 2 22Scope News

कई वरिष्ठ नेताओं ने मीडिया को किया संबोधित

संवाददाता सम्मेलन की शुरुआत में कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान, विधान परिषद में दल के नेता डॉ. मदन मोहन झा, राज्यसभा सांसद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी आगत अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। संवाददाता सम्मेलन का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने किया। संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, कोषाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, प्रवक्ता विधायक प्रतिमा दास, डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पांजेय, ज्ञान रंजन, सोशल मीडिया के चेयरमैन सौरभ सिन्हा, असित नाथ तिवारी और शिशिर कौंडिल्य सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें।

यह भी पढ़े : कांग्रेस के बघेल, अधीर व उदित पहुंचे पटना, कहा- CM का चेहरा हाईकमान तय करेगा

सौरभ कुमार की रिपोर्ट

Related Posts

वाहन चेकिंग के दौरान गांजा, बाइक व मोबाइल के साथ 2...

नौबतपुर : नौबतपुर के पीपलवां पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पीपलवां-मसौढ़ी मुख्य मार्ग पर स्थित गोवाए मोड के पास...

Land for Jobs Case : लालू और तेजस्वी कल सुबह दिल्ली...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो...

ओवैसी की पार्टी AIMIM 32 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, जारी कर...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने पहली सूची जारी कर दी है। इसमें...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel