गैस के दाम में 200-400 रुपए की कमी को चुनावी स्टंट बताते हुए कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

हजारीबागः गैस के दाम में 200-400 रुपए की कमी को चुनावी स्टंट बताते हुए कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस के लोगों ने बताने की कोशिश की हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा गैस की दामों में 200 रूपए की कटौती पूरी तरह चुनावी स्टंट है.

जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने हमसे बात करते हुए बताया कि गैस के दामों में कटौती एक चुनावी स्टंट है. क्योंकि आगामी आने वाले राज्यों के चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा यह कटौती की गई है. जिला अध्यक्ष ने महंगाई पर बीजेपी सरकार पर हमला बोला तथा कहा कि दूध मुहे बच्चों की दूध से लेकर साबुन सर्फ तक की दामों में बढ़ोतरी की गई है.

महंगाई से जनता त्रस्त है तथा सिर्फ गैस के दामों में कटौती बीजेपी का एक चुनावी स्टंट है. इससे ज्यादा कुछ नहीं. उन्होंने कहा कि सिर्फ गैस के ही दाम में क्यों कटौती की गई है. डीजल पेट्रोल इन सबों के दाम में कटौती कब की जाएगी. इस दौरान धरना स्थल पर कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रिपोर्टः शशांक शेखर

Share with family and friends: