24.8 C
Jharkhand
Friday, September 22, 2023

Greivance Redressal

spot_img

अफसरशाही के घमंड में चूर अधिकारी को निखिल कुमार ने दिखाई कानून की आईना

औरंगाबाद : औरंगाबाद शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं की लगातार मिल रही शिकायत से परेशान दिल्ली के पुलिस महानिदेशक रहे पूर्व राज्यपाल व पूर्व सांसद निखिल कुमार सोमवार को औरंगाबाद की सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) से मोबाइल पर बात नहीं हुई तो वें तमतमाते हुए अपने दानी बिगहा स्थित आवास से पैदल ही आवास पहुंच गए। आवास पहुंचकर पूर्व राज्यपाल ने एएसपी स्वीटी सहरावत को मिलने के लिए उन्हीं के मातहतो से जब संदेश भेजा तो वें प्रोटोकॉल भूल गई। कहवा दिया कि वह आवास पर नहीं मिलती। उन्हें ऑफिस में आने की सलाह दे दी।

सलाह देते ही पूर्व राज्यपाल फॉर्म में आ गए और उन्होंने एएसपी को पर्सनल लाइफ और पब्लिक लाइफ से लेकर फुल प्रोटोकॉल तक का पाठ पढ़ा दिया। उन्होंने एएसपी की लगभग बोलती बंद कर दी। पूर्व डीजीपी व पूर्व राज्यपाल बोलते रहे और एएसपी सुनती रही। दरअसल, पूर्व राज्यपाल जब भी औरंगाबाद आते है तो उनके आवास पर सुबह में हर दिन जनता दरबार लगता है। सोमवार की सुबह भी जनता दरबार में शहर में चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर पूर्व राज्यपाल के समक्ष कई शिकायतें आई। शिकायतों के आशय साफ थे कि शहर में अपराध बढ़ गए है।

पूर्व राज्यपाल शहर में बढ़ते अपराध से चिंतित हुए। उन्होंने मामले में एक्शन के लिए एएसपी को कॉल लगाया लेकिन कॉल पिक नहीं हुआ। कॉल पिक नहीं होने पर पूर्व राज्यपाल उठे और अपने आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित एएसपी के आवास की ओर उनसे मिलने पैदल ही चल दिए। एएसपी आवास पर पूर्व राज्यपाल के पहुंचने पर ही यह सारा वाकया हुआ। इस दौरान पूर्व राज्यपाल ने एएसपी की जमकर खैर खबर ली। उन्होंने एएसपी को शहर में क्राइम कंट्रोल करने का निर्देश दिया। चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सही तरीके से पुलिसिंग की सलाह दी। पूर्व राज्यपाल ने इतना तक क़ह डाला कि शहर में बढ़ते अपराध के बचाव में मुझे आपके एक्सप्लानेशन से मतलब नहीं है बल्कि मुझे रिजल्ट चाहिए। अपराध रुकने चाहिए। इस दौरान एएसपी प्रशिक्षु बनकर पूर्व राज्यपाल की सुनती रही और बीच बीच में पुलिस का पक्ष रखती रही।

https://22scope.com/in-many-blocks-of-aurangabad-there-was-an-outcry-among-the-farmers-due-to-drought/

दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles