138वें स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेसियों ने किया रक्तदान

DHANBAD: कांग्रेस पार्टी के 138वें स्थापना दिवस के मौके पर

धनबाद में रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जहां वरिष्ठ कांग्रेसियों को उनके योगदान और

समर्पण के लिए पार्टी के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया.

वहीं रक्तदान शिविर में कई कांग्रेसियों ने रक्तदान भी किया.


जबकि मीडिया से बात करते हुए जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि कांग्रेस मिशन 2024 को लेकर चल रही है. उन्होंने कहा कि धनबाद कोयलांचल में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर हो इसी कोशिश के साथ कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता जुटे. उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी वैसे कार्यकर्ता अथवा पार्टी के पदाधिकारी जो अनुशासन में नहीं रहेंगे उन पर सख्त कार्रवाई होगी. 2024 का लोकसभा चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण है. अगर विधानसभा चुनाव भी होती है तो कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा.


कांग्रेस महासचिव ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस पर राज्य की जनता को एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कांग्रेस एक दल नहीं बल्कि एक विचार और आंदोलन का नाम है इसलिए 137 वर्ष बाद भी यात्रा अनवरत जारी है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसा, सर्वधर्म समभाव, न्याय और रचनात्मक कार्यक्रमों के द्वारा सामाजिक क्रांति की शुरुआत की.

उनके नेतृत्व में न सिर्फ आजादी का आंदोलन अपने निर्णायक दौर पर पहुंचा बल्कि कांग्रेस को व्यापक जनाधार प्राप्त हुआ. पंडित जवाहरलाल नेहरू ने सामाजिक समरसता को अमलीजामा पहना कर ताजिंदगी समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को तरक्की की धारा से जोड़ने का कार्य किया.

नेहरू जी के बाद लाल बहादुर शास्त्री ने सत्ता की बागडोर संभाली

और अपने छोटे से कार्यकाल में ही जय जवान जय किसान

के नारे से पूरे देश में नया जोश भर दिया. शास्त्री जी

के बाद इंदिरा गांधी जी ने एक दूरदर्शी कुशल शिल्पी

की भांति समाजवाद के आदर्शों को भारतीय नागरिकों

के स्वभाव के अनुकूल ढालने और समाज में व्याप्त सामाजिक

आर्थिक असमानता को दूर करने का संकल्प व्यक्त कर उसे मूर्त रूप दिया.

Share with family and friends: