22Scope News

ऐतिहासिक : अपराध पर लगाम, SSP के कार्यकाल में इतने अपराधी भेजे गए जेल - 22Scope News

ऐतिहासिक : अपराध पर लगाम, SSP के कार्यकाल में इतने अपराधी भेजे गए जेल

ऐतिहासिक : अपराध पर लगाम, SSP के कार्यकाल में इतने अपराधी भेजे गए जेल

गया : जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एसएसपी आशीष भारती का कार्यकाल बेहद उल्लेखनीय रहा। उन्होंने जनवरी 2023 से 29 दिसंबर 2023 तक 27,368 अपराधियों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा 17 हजार अपराधियों ने पुलिस के डर से कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।

अपहरण के दो बड़े मामले सुलझाए

अपने कार्यकाल के दौरान एसएसपी भारती ने दो बड़े अपहरण मामलों को बड़ी आसानी से सुलझाया। एक मामला नक्सलियों द्वारा कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी के अपहरण का था, जबकि दूसरे मामले में बेलागंज के अपराधियों ने एक लड़की की मदद से युवक को झांसे में लेकर अपहरण किया था। इन मामलों में त्वरित कार्रवाई ने पुलिस की तत्परता को साबित किया और दोनों को सकुशल बरामद कर लिया।

अन्य जिलों से अलग अनुभव

एसएसपी ने कहा कि गया जैसे धार्मिक और पर्यटन स्थल पर पुलिसिंग के कई अनूठे अनुभव मिलते हैं। पितृपक्ष मेले और बोधगया पूजा महोत्सव जैसे बड़े आयोजनों के दौरान सुरक्षा और वीआईपी मूवमेंट को संभालना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण और सीखने का मौका होता है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता प्रमोद मिश्रा की गिरफ्तारी भी अहम रही। अन्य श्रेणियों में भी उल्लेखनीय गिरफ्तारी की गई। पुलिस ने 44,368 अभियुक्तों को कार्रवाई के दायरे में लिया।

नए जिम्मेदारियों की ओर रुख

एसएसपी आशीष भारती को अब डीआईजी पद पर प्रोन्नत करते हुए बेगूसराय भेजा गया है। उनकी जगह भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार को गया का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है।

गया पुलिस की उपलब्धियां

गया पुलिस की सख्ती का नतीजा वाहन चेकिंग में भी दिखा, जिसमें 8,92,59,400 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई।

यह भी देखें :

SSP के नेतृत्व में गया पुलिस ने कई गंभीर मामलों में अपराधियों को दबोचा

हत्या के कांड : 442

दहेज हत्या के कांड : 88

डकैती : 102

लूट : 233

पोक्सो और बलात्कार : 292

नक्सल गतिविधियां : 30

SSP आशीष भारती ने गयावासियों को दी नववर्ष की शुभकामना

गया के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) आशीष भारती ने अपने संबोधन में सभी जिलावासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने नववर्ष के उपलक्ष्य में गया पुलिस द्वारा की गई व्यापक और प्रभावी तैयारियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की।

SSP आशीष भारती ने गयावासियों को दी नववर्ष की शुभकामना

यह भी पढ़े : जंगल में ग्रामीणों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब भट्टी को किया ध्वस्त

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: