योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए समन्वय जरुरी-अर्जुन मुंडा

Seraikela– जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में

जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक जिला समाहरणालय सभागार में हुई.

बैठक में जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की गयी.

उपायुक्त अरवा राजकमल ने क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी.

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा अधिकारियों को अगली बैठक में

कार्य योजनाओं का रोड मैप तैयार रखने को कहा,

ताकि उसका उचित विश्लेषण किया जा सके.

विभागों के बीच हो बेहतर समन्वय – केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय से कार्य करने से ही

योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा सकता है.

उन्होंने सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को

आपसी समन्वय स्थापित कर योजनाओं को सफल बनाने का निर्देश दिया.

बैठक में चांडिल डैम के विस्थापितों की समस्या, मनरेगा, पलाश मार्ट,

बागवानी, प्रधानमंत्री आवास, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,

पथ निर्माण, पेयजल एवं स्वच्छता, जलपथ प्रमंडल, लघु सिंचाई, विद्युत विभाग,

वन विभाग, कृषि सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी.

इस अवसर पर अर्जुन मुंडा के साथ रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ,

पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष,

अनुमण्डल पदाधिकारी, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष,

उपाध्यक्ष, सभी प्रमुख और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें.