बेतिया : खबर बेतिया से है जहां कनाडा से आए दंपति ने बेतिया के लाल को अपना लिया। गोद लेने के बाद विदेशी दंपति के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत जिला प्रशासन ने बच्चों को कनाडा के दंपति को स्पेशल नीड्स बालक को गोद दिया गया। दत्तक ग्राही माता-पिता कनाडा के निवासी हैं और दत्तक ग्रहण हेतु बेतिया आए। केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण द्वारा निर्गत एनओसी प्राप्त होने एवं सभी प्रक्रिया पूर्ण होने पर बच्चे को उसके दत्तक ग्राही पिता लवरेन्स हेनरी पेनिग्स और माता शन्नोन एडरिना पेनिग्स को सौंप दिया गया। दत्तक ग्रहण की समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन है। कोई दत्तक ग्राही माता-पिता केंद्रीय दत्तक ग्रहण प्राधिकरण के पोर्टल पर पंजीकरण कर गोद लेने की प्रक्रिया में सम्मलित हो सकते हैं।
यह भी पढ़े : जगदीशपुर में चाकूबाजी, एक की मौत
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट