नवादा : नवादा पुलिस ने हथियार लहराते हुए रील बनाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक सोशल मीडिया पर भौकाल मचाने के लिए हथियार के साथ रील्स बनाते थे ताकि उनकी दबंगई और डर लोगों में बनी रहे। वहीं, वीडियो फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हथियार के साथ दबोच लिया है। बंदूक के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार युवक के पास से दो बंदूक भी बरामद कर लिया गया है। जिसके साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था।
साथ ही दोनों के पास हथियार कहां से आया, इसकी पूछताछ की जा रही है। जिसकी जानकारी एसपी अभिनव धीमान ने पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान दी है। एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि आरोपी दोनों युवक सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ अपलोड कर आमजन में भय उत्पन्न करने का काम किया करते थे। पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों युवक थाली थाना क्षेत्र के बकसौती पंचायत के महेशपुर गांव के निवासी राजेश यादव और सोहारत यादव बताया जाता है। बता दें कि सोशल मीडिया पर हथियार की तस्वीर को डालना या प्रदर्शन करना कानूनन अपराध है। ऐसे मामलों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़े : अपहृत नाबालिग सकुशल बरामद, एक महिला समेत दो गिरफ्तार
यह भी देखें :
अनिल शर्मा की रिपोर्ट