बेगूसरायः मेजर ध्यानचंद की जयंती, खेल दिवस के मौके पर क्रिकेट खिलाड़ियों ने डीएम ऑफिस में क्रिकेट खेल कर अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया।
क्रिकेट खिलाड़ियों ने बेगूसराय में खेल स्टेडियम का निर्माण करवाने, खिलाड़ियों को संसाधन उपलब्ध करवाने, सरकारी प्रोत्साहन समेत कई मांगों को लेकर डीएम ऑफिस में क्रिकेट सांकेतिक रुप से विरोध प्रदर्शन किया।

खिलाड़ियों ने कहा कि सरकार खेल नीति बनाती है, लेकिन इस खेल नीति से खिलाड़ियों को कोई लाभ नहीं होता। बेगूसराय में हर खेल से जुड़े राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मौजूद है, जरूरत खिलाड़ियों को संसाधन मुहैया कराने की है, ताकि वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग लेकर बिहार और देश का नाम रोशन कर सके। बता दें कि बेगूसराय में एक भी स्तरीय खेल स्टेडियम नहीं है। डीम एम ऑफिस के सामने एक मैदान तो जरुर है, लेकिन उसका हालात बेहद खराब है, मैदान में चारों तरफ पानी जमा रहता है।
रिपोर्टः- सुमित
प्रेस क्लब ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया आयोजन,अर्जुन मंडल मैन ऑफ द मैच