Crime : चोर की फूटी किस्मत

रिपोर्टर सचिन सिंह, झरिया

बाईक लेकर भागते समय हुआ हादसे का शिकार, फिर बाइक ले जाते पकड़ा गया

झरिया: चोर की फूटी किस्मत  – बाईक चोर चुराने वाले चोर को पुलिस ने धर दबोचा है.

जोड़ाफाटक शक्ति अपार्टमेंट निवासी विमल अग्रवाल बस्ताकोला गोशाला के शिव मंदिर के समीप बाईक खड़ी कर खरीदारी कर रहे थे .

चोर की फूटी किस्मत
चोर की फूटी किस्मत

तभी बाइक चोर बाईक लेकर भागने लगा,भागते समय डिवाइडर से जा टकराया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

बताया जाता है कि कतरास मोड़ दुखहरणी मंदिर झरिया धनबाद मुख्य मार्ग पर मंगलवार की सुबह एक बाइक सवार

युवक सड़क के किनारे डिवाइडर से टकराकर पुल से नीचे गिर गया।

टक्कर की आवाज सुन आसपास के लोग पुल के समीप दौड़े, देखते ही देखते पुल के समीप भारी भीड़ जमा हो गई वही

खबर की सूचना पाकर झरिया पुलिस गश्ती दल घटनास्थल पर पहुंची।

स्थानीय लोगों की मदद से पुल के नीचे गिरे युवक को निकाला गया वही सड़क पर गिरे हुए छतिग्रस्त बाइक को उठाया

लेकिन तब तक एक दूसरा व्यक्ति घटनास्थल पर पहुंच खुद को बाइक का मालिक बताने लगा।

यह बात सुनकर वहाँ मौजूद पुलिस व स्थानीय लोगों के होश उड़ गए दरअसल जो युवक पुल से नीचे गिरा था वह बाइक

चुरा कर भाग रहा था।

भागने के क्रम में बाइक डिवाइडर से टकरा गई और युवक नीचे गिर गया।

चोर की फूटी किस्मत
चोर की फूटी किस्मत
चोर की फूटी किस्मत

मामले की जानकारी देते हुए बाइक के मालिक धनबाद जोड़ाफाटक शक्ति अपार्टमेंट निवासी विमल अग्रवाल ने बताया कि

बस्ताकोला गोशाला के शिव मंदिर के समीप खरीदारी के लिए बाइक खड़ा कर समान खरीद रहे थे अचानक देखा कि

एक युवक उनकी बाइक संख्या JH 10Y 8396 को लेकर भागने लगा मैने तेजी से चोर चोर का हल्ला मचाया लेकिन तब

तक युवक बाइक स्टार्ट कर फरार हो गया।

चोर की फूटी किस्मत
चोर की फूटी किस्मत

 

मेने एक ऑटो रिक्शा की मदद से उसका पीछा किया लेकिन दुखहरणी मंदिर पुल के समीप आकर देखा कि लोगों की

भारी भीड़ है और मेरी बाइक छतिग्रस्त अवस्था मे सड़क पर गिरा हुआ है।

झरिया पुलिस घायल युवक को उपचार के लिए एसएनएमसीएच ले जाया गया है।

घायल बाइक चोर उपरकुहली निवासी सैफ अली खान बताया जा रहा है।

वही बाइक के मालिक विमल अग्रवाल ने मामले की लिखित शिकायत झरिया थाना में दर्ज कराई है।

झरिया पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट चुकी है।

बाइक चोरों के विरूद्ध लातेहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Share with family and friends: