Patna में घर में घुस कर अपराधियों ने की लूटपाट, घर के सदस्यों के साथ मारपीट भी की

Patna

पटना: राजधानी पटना में अपराधी बिल्कुल ही बेख़ौफ़ हो गए हैं। बीती रात राजधानी पटना के बायपास थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक घर में घुस कर एक परिवार के साथ हथियार के बल पर लूटपाट की। लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने घर के सदस्यों के साथ मारपीट भी की। घटना बायपास थाना क्षेत्र के मरचा मरची रोड स्थित गैस गोदाम के समीप की है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। मामले में गृहस्वामी चंद्रमोहन सिन्हा और उनके पुत्र गौरव सिन्हा ने बताया कि बीती देर रात 9 से 10 की संख्या में हथियारबंद अपराधी घर में घुस गए और हथियार के बल पर राइफल की मांग की। उन्होंने कहा कि राइफल के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कहने पर उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दिया। इस दौरान अपराधियों ने घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट की और उनसे करीब ढाई लाख रुपए मूल्य के जेवर लूट लिए।

अपराधियों की पिटाई से पिता पुत्र घायल हो गए। लूटपाट और मारपीट करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। बायपास थानाध्यक्ष राजेश झा ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस जांच में जुटी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, जल्दी ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बिहार में तीसरे विकल्प के सवाल पर BJP MLA ने कहा उपचुनाव में…

https://youtube.com/22scope

पटना से उमेश चौबे की रिपोर्ट

Patna Patna Patna

Patna

Share with family and friends: