पटना : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां बुद्धा कॉलोनी इलाके में अपराधियों ने लूट के दौरान एक महिला की उसके ही घर मे हत्या कर दी है। बुजुर्ग महिला का नाम ललिता देवी बताया जाता है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पटना के सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा खुद मौके पर पहुंच गए हैं और अपने स्तर पर मामले की छानबीन में जुटे हैं।
बता दें कि डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है। सीसीटीवी कैमरे में दो अपराधियों की तस्वीर आई है। महिला के घर से लूटपाट के भी सबूत मिले हैं। उनके आभूषण अपराधी लूट कर ले गए हैं। फिलहाल राजधानी पटना में अकेले रह रहे हैं बुजुर्ग को अपराधियों ने अपने निशाने पर लिया है। इसलिए यह घटना पटना पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती बनती दिख रही है।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट