मधुबनी : मधुबनी में मछली कारोबारी के गाड़ी पर अपराधियों ने फायरिंग कर लूटपाट कर घटना का अंजाम दिया है। घटना बाबूबरही थाना क्षेत्र के बरैल चौक के निकट की है। घटना में मछली लदे वाहन का एक ड्राइवर घायल हो गया है। घायल ड्राइवर के पास से हजारों रुपए अपराधियों ने लूट लिया। वहीं घायल को बाबूबरही पीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है।
बताया जाता है की गाड़ी पर मछली लदा था। गाड़ी पर बाइक सवार अपराधियों ने गोली चला कर घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना पर थाना के थाना अध्यक्ष चंद्र मणि ने आसपास के क्षेत्र में अपराधियों के धड़पकर के लिए छापेमारी अभियान चला रहे हैं।
अमर कुमार की रिपोर्ट