भोजपुर: रविवार की देर शाम भोजपुर में एक Property Dealer को गोली मार कर भाग रहे अपराधियों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो अपराधी को गोली भी लगी है जिसे पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से दो पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। घटना के बाद एक तरफ जहां मौके पर अफरातफरी मच गई वहीं दूसरी तरफ जिले के पुलिस महकमा में भी हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर जिले के एसपी राज समेत अन्य वरीय पुलिस अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
Highlights
पुलिस के सामने आते ही अपराधियों ने चलाई थी गोली
बताया जा रहा है कि भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला ओवेरब्रिज के समीप रोडरेज में अपराधियों ने जगदीशपुर के कौर गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer) पप्पू सिंह को गोली मार दी। गोली मार कर अपराधी भागने लगे इसी दौरान जगदीशपुर थाना की गस्ती टीम पहुंच गई और जब अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की तो अपराधियों ने पुलिस पर ही गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो अपराधियों को गोली लगी है जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पुलिस अभिरक्षा में आरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें – RRR: कम है तो यहां से ले जायें, अधिक है तो यहां पर दे जाएं, गया नगर निगम की अनोखी पहल…
बताया जा रहा है कि दोनों अपराधी रोहतास के छोटू मिश्रा और विपुल तिवारी हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद जगदीशपुर के एसडीपीओ राजीवचन्द्र सिंह, थानाध्यक्ष बिगाऊ राम और सर्कल इंस्पेक्टर प्रभाष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गए वहीं एसपी राज ने आरा सदर अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली। इधर अपराधियों की गोली से घायल Property Dealer पप्पू सिंह को भी पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है। जबकि जख्मी अपराधियों में रोहतास निवासी छोटू मिश्रा एवं विपुल तिवारी शामिल हैं।
तिलक समारोह में जा रहे थे जख्मी Property Dealer
मामले में घायल Property Dealer पप्पू सिंह ने बताया कि वह बाइक से अपने गांव से एक तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। नयका टोला ओवरब्रिज पर बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी जिससे वे घायल हो गए। उन्होंने दोनों अपराधियों से पूर्व के किसी भी विवाद से इंकार किया और कहा कि दोनों अपराधियों ने उन्हें लूट की नियत से गोली मारी है। फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़ें – Gaya: हथकड़ी पहने हाथों से लिया शिक्षक नियुक्ति पत्र, 18 महीने से जेल में बंद हैं बिपिन
सूचना मिलते ही जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह, थानाध्यक्ष बिगाऊ राम एवं सर्किल इंस्पेक्टर प्रभाष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं। वही घटना की सूचना पाकर एसपी राज आरा सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मामले में भोजपुर के एसपी राज ने बताया कि दोनों अपराधी एक Property Dealer को गोली मार कर भाग रहे थे तभी पुलिस से सामना हो गया और अपराधियों ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो अपराधी घायल हो गये।
यह भी पढ़ें- Buxar में पत्रकारों ने खेली होली, चार पत्रकारों को किया गया सम्मानित
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos