पटना : कांग्रेस कोटे से झारखंड सरकार के वरिष्ठ मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी करने पहुंची तो वहां से करोड़ों रुपए मिल गए। जिस देखकर ईडी की टीम की होश उड़ गए। इस पर बिहार में भी खूब सियासत देखने को मिल रही है। जदयू के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने विपक्ष पर जबरदस्त हमला किया है।
झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के पीए के नौकर के घर से 20-30 करोड़ की बरामद की पर राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि इन लोगों का यही करामात है। यह लोग पैसा कमाते हैं कि चुनाव में दुरुपयोग करना है। कहीं ना कहीं जिस तरीके से यह हुआ है इस चुनाव में जनता इन लोगों से हिसाब लेगी। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच के दौरान आलमगीर आलम का नाम सामने आया है।
संजय झा ने तेजस्वी यादव पर हमला किया है। तेजस्वी ने कहा था कि जदयू 2024 में खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता मालिक होती है उनको तो जीवनदान नीतीश कुमार ने 2010 में दे दिया उनको याद होना चाहिए। नीतीश कुमार ने निश्चित तौर पर यहां की पूरी सभ्यता को चेंज किया है। लोगों की जिंदगी में बदलाव लाया है, यह तो जनता तय करेगी। तेजस्वी के उसे बयान पर की तीसरे फेज में इंडिया का होश ठिकाना हो गया है।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि हमलोग तीसरे फेज में थे और 2019 से ज्यादा बहुमत से तीसरे फेज में चुनाव जीतेंगे।
तेजप्रताप यादव के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा कि इस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में ही जवान शहीद हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले यह घटना नहीं होती थी। कश्मीर में हालात वैसे हैं लेकिन अब हालत में बहुत सुधार हुआ है। तेजस्वी यादव की उसे बयान पर जिसमें उन्होंने कहा कि हम नौजवानों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। संजय झा ने कहा कि यह लोग सिर्फ अपने परिवार के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।
जदयू विधायक शालिनी मिश्रा का आलमगीर आलम पर हमला
झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर पर छापेमारी हुई। जिसमें भारी मात्रा में कैश बारामद हुई है। इस पर जदयू के विधायक शालिनी मिश्रा ने हमला किया है। उन्होंने कहा कि यह क्या हो रहा है हमें पता नहीं हैं। लेकिन हम बिहार में एकजुट हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व देश अलग मुकाम हासिल कर रहा है।
यह भी पढ़े : ‘इंडिया गठबंधन में दरार ही दरार’ – संजय कुमार झा
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट