मुंगेर : नया साल आज से आरंभ हो चुका है. नए साल के पहले ही दिन देश के 52 शक्तिपीठों में से
एक मुंगेर का चंडिका स्थान है, जहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
यहां सती का बायां नेत्र गिरा था, इस लिए यहां मां के नेत्र की पूजा होती है.


उज्जवल भविष्य के लिए युवाओं ने मांगी मन्नत
नए साल के उत्साह और उमंग के बीच युवा श्रद्धालु जहां अपने उज्जवल भविष्य,
नौकरी और परिवार की स्वस्थ कामना को लेकर मां चंडिका से मन्नत मांग रहे हैं,
वहीं पूरे मंदिर परिसर जय मां चंडी के नारे से गूंज रहा है.
चंडिका स्थान में पूजा करने के लिए लगे युवाओं के लंबी लाइन में शामिल कई युवाओं ने
बताया कि नए साल पर परिवार के अलावे नौकरी और उज्जवल भविष्य को लेकर मां चंडिका से मन्नत मांगी है.


नए साल: हजारों श्रद्धालुओं ने की पूजा
नववर्ष के आगमन और शीतकालीन अवकाश के कारण चंडिका स्थान में तीर्थ यात्रियों की संख्या बढी है. ऐसे में चंडिका स्थान में व्यवसाय में वृद्धि होने से व्यापारियों में उत्साह और हर्ष है. व्यवसायियों का कहना है कि कोरोनाकाल में दो साल के मंदी के बाद अब कारोबार जोरों पर है.


हजारों की संख्या में आ रहे श्रद्धालु और पर्यटकों की सुविधा व सुरक्षा के लिए प्रशासन को आवश्यक व्यवस्थाएं करना चाहिए. चंडिका स्थान में इन दिनों यात्री वाहनों, बस व टैक्सियों की भरमार है. वहीं पुजारी, भोजनालय, पूजन सामग्री, शिवलिंग, माला की दुकानों पर खरीददारी के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही हैं.
रिपोर्ट: अमृतेश सिन्हा
Highlights