Advertisment
Sunday, October 12, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Big Breaking : NDA गठबंधन में सीट फॉर्मूला तय, सीटों का गणित जानिये…

दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही दोनों गठबंधनों में सीटों को लेकर खींचतान जारी है। इस बीच अभी थोड़ी देर पहले खबर आ रही है कि एनडीए गठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है। एनडीए में शामिल भारतीय जनता पार्टी (BJP) 101, जनता दल यूनाइटेड (JDU) 101, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) छह और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को छह सीटें दी गई है। दिल्ली मुख्यालय में बीजेपी चुनाव समिति की हो रही है बैठक राष्ट्रीय राजधानी स्थित दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र...

टॉरियन वर्ल्ड विद्यालय ने ‘डॉन योजना 2025’ के माध्यम से नशा मुक्ति का दिया संदेश

रांची. टॉरियन वर्ल्ड विद्यालय ने रोटरी क्लब ऑफ रांची दक्षिण के सहयोग से 'नशा छोड़ो, जीवन अपनाओ' विषय पर एक सशक्त जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम डॉन योजना 2025 (मादक द्रव्य जागरूकता एवं स्वास्थ्य दिशा-निर्देशन योजना) के अंतर्गत आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता रहे रोटेरियन रथिन भद्र, अतुल गेरा (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण), मनोहर मंझू तथा आनंद कुमार (मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो), रिज़वान (अपराध अनुसंधान विभाग, झारखंड), स्वपन निखिल (राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय) और राजेश कुमार सिन्हा (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) समेत सभी वक्ताओं ने नशे के दुष्प्रभाव, उसके कानूनी पहलुओं और युवाओं में जागरूकता के महत्व...

महागठबंधन में तनातनी के बीच VIP ने कहा- RJD को 6 सीटों को हर हाल में देनी होगी कुर्बानी

शेखपुरा : शेखपुरा में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। वीआईपी पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष पप्पू चौहान ने प्रेसवार्ता में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में शेखपुरा विधानसभा की सीट वीआईपी के खाते में आएगी। उन्होंने कहा कि शेखपुरा विधानसभा में अतिपिछड़ों की बड़ी भागेदारी है। ऐसे में यहां वीआईपी पूरे तैयारी में है।RJD के सीटिंग सीट के सवाल पर पप्पू चौहान ने कहा- गठबंधन में है तो हक तो बनता है राजद के सीटिंग सीट के सवाल पर पप्पू चौहान ने कहा कि गठबंधन में है तो हक तो बनता है। राजद को...

साइबर अपराधियों का नया हथकंडा: नौकरी के नाम पर दो युवतियों से खुलवाए बैंक खाते, फिर की ठगी

रांची: साइबर अपराधियों ने नौकरी का झांसा देकर दो युवतियों को अपने जाल में फंसा लिया और उनके नाम से बैंक खाते खुलवाकर लाखों की ठगी को अंजाम दिया। मामला झारखंड की राजधानी रांची से सामने आया है, जहां पीड़िता आशिका सिन्हा की शिकायत पर साइबर थाना में तीन आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पीड़िता के अनुसार, आरोपी सूरज कुमार सिन्हा, दीपक कुमार उर्फ रितेश राज और जया मनीषा बाड़ा ने खुद को बैंक में नौकरी दिलाने वाला बताया। उन्होंने पहले आशिका से संपर्क किया, फिर उसकी दोस्त कागज कुमारी को भी भरोसे में ले लिया। दोनों को मोरहाबादी में इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें नया सिम कार्ड लेने को कहा और इसके लिए पैसे भी दिए।

झांसे में आकर युवतियों ने दो बैंकों में अपने नाम से खाते खुलवाए। खाते खुलते ही पासबुक, चेकबुक और एटीएम कार्ड आरोपियों ने यह कहकर ले लिए कि वेतन इसी खाते में आएगा और उसे पहले अपने खाते से जोड़ना होगा। इसके बाद आरोपियों ने मोबाइल सिम को खातों से लिंक कर उसे वेरीफाई भी करवा लिया और फिर कहा कि अब सिम की जरूरत नहीं है, वह बंद रहेगा।

कुछ दिनों बाद आरोपियों ने फिर से एक और खाता खुलवाने का दबाव बनाया, जिससे आशिका को शक हुआ। जब वह अपना खाता बंद कराने बैंक पहुंची तो पता चला कि उसका खाता फ्रीज कर दिया गया है, क्योंकि उसमें संदिग्ध ट्रांजेक्शन हुआ है।

अब साइबर थाना पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। शुरुआती जांच में यह साफ हो गया है कि ठगी के लिए युवतियों के खातों का इस्तेमाल किया गया।

Related Posts

टॉरियन वर्ल्ड विद्यालय ने ‘डॉन योजना 2025’ के माध्यम से नशा...

रांची. टॉरियन वर्ल्ड विद्यालय ने रोटरी क्लब ऑफ रांची दक्षिण के सहयोग से 'नशा छोड़ो, जीवन अपनाओ' विषय पर एक सशक्त जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित...

दिवाली और छठ पूजा पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में भारी भीड़,...

Desk. दीपावली और छठ पूजा जैसे बड़े पर्वों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है, ताकि...

ओडिशा में Street Light ठेका घोटाला: 28 लाख रुपये की ठगी,...

ओडिशा में Street Light ठेका घोटाले में 28 लाख रुपये की ठगी, नोएडा कंपनी और अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, जांच जारी।ओडिशा में Street...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel