पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
जामताड़ा : साइबर अपराधियों ने बदला ठगी का प्लान- कभी बिजली बिल जमा करने के नाम पर
तो कभी ईएमआई में छूट दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले
पांच साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इनकी गिरफ्तारी जामताड़ा साइबर पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के फुड़ीगाही तथा धर्मपुर गांव से हुई है.
इन अपराधियों के पास से 10 मोबाइल फोन 10 बाइक तथा काफी संख्या में सिम कार्ड बरामद किया गया है.
मेडिकल जांच के बाद भेजा जेल
पकड़े गए अपराधियों में से कई साइबर अपराधी पूर्व में भी पकड़े जा चुके हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी एम होदा ने बताया कि पकड़े गए सभी अपराधी लोगों को फोन कर तरह-तरह से प्रलोभन देकर अकाउंट से रुपये उड़ाने का काम करते थे. गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया है.
लोगों से साइबर डीएसपी ने की अपील
साइबर डीएसपी एम होदा ने लोगों से अपील की है कि अगर बिजली बिल जमा करने के नाम पर अगर कोई फोन करे तो इसकी जांच करे. उसके बाद ही फोन पर पैसा दें. उन्होंने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि ये लोग बिजली बिल के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हैं. उसके बाद 2 टीम बनाकर छापेमारी की गई और इन अपराधियों को पकड़ा गया है.
रिपोर्ट: उज्जवल