Sahibganj:सदर एसडीओ राहुल आनंद ने जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी के खिलाफ आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ प्रभारी बजरंगी प्रसाद यादव के खिलाफ कई धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
उनके आवेदन में खान एवं खनिज विकास एवं विनियम 1957, झारखंड लघु खनीज समनुदान नियमावली 2004, भारतीय दंड संहिता की कई धाराएं शामिल हैं।
इसके बाद, रविवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी राहुल आनंद और जिला खनन पदाधिकारी विभुति कुमार ने पुलिस बल और खनन टैक्स फोर्स के साथ मिलकर मौजा-डेम्बा के थाना संख्या 08 क्षेत्र में अवैध खनन और परिवहन का औचक निरीक्षण किया।
मौके पर, उन्होंने बजरंगी प्रसाद यादव द्वारा वैगन ड्रिल से बोरिंग कर पथरों को पोकलेन जेसीबी हाईवे से अवैध रूप से परिवहन किए जाने का मामला पकड़ा है।
उन्होंने कानूनी रूप से बजरंगी प्रसाद यादव की हाईवे गाड़ी और स्टोन क्रशर को जब्त कर लिया है और मेन गेट पर ताला लगाया है। यह कड़ी कार्रवाई बजरंगी प्रसाद यादव पर अवैध खनन के आरोप में की गई है।
जिले के डीसी रामनिवास यादव ने उन पर 3.24 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है और झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उन पर 74 लाख रुपये का पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति जुर्माना लगाया है। इस कार्रवाई से पत्थर कारोबारी में हड़कंप मचा है।