रांची के सभी फ्लाई ओवर के कार्य में लाएं तेजी- डीसी

रांचीः जिले के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कलेक्ट्रेट आज भू-अर्जन सम्बन्धी मामलों की समीक्षा बैठक की। जिसमें सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। डीसी ने रांची शहर में बन रहें सभी फलाई ओवर के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी फ्लाई ओवर की समीक्षा करते हुए इसकी वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को कहा कि शहर को जाम मुक्त बनाने में सभी सम्बंधित अधिकारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।

रांची शहर को पूरी तरह जाम से मुक्त किए जाने की दिशा में कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने शहर में बन रहें सभी फलाई ओवर के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिया है।ताकि शहर में लग रहे जाम की समस्या से जल्द छुटकारा मिलें और इसे समय पर पूरा करने का भी निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया है।

डीसी के द्वारा सीरम टोली चौक से राजेंद्र चौक तक एलिवेटेड कोरिडोर पथ परियोजना में अधिग्रहीत की जा रही कुल 2.302 एकड़ भूमि के मुआवजा भुगतान के लिए प्राप्त सभी 07 आवेदनों का निष्पादन पूरा करने का निर्देश जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को दिया गया और इस परियोजना में विधी व्यवस्था से सम्बंधित मामलों या जहां कही भी कार्य में कोई बाधा आ रही हो।

तो उसकी सूचना कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण और साथ ही जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को दे और उनसे समन्वय स्थापित करते हुए आने वाली समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। ताकि रांची शहर में निर्माणाधीन सभी फलाई ओवर का निर्माण जल्द से जल्द पूरा हो।

भारतमाला परियोजना की समीक्षा करते हुए कहा कि ओरमांझी गोला सेक्शन के अंतर्गत मौजा ईद से तापे तक कुल 16 मौजा के अंतर्गत 10 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित की जा रही कुल 167.40 एकड़ भूमि के विरुद्ध प्राप्त 148 करोड़ रूपये और इस पर स्थित संरचना के लिए प्राप्त 14.44 करोड़ कुल 162.44 करोड़ में से 100 करोड़ का भुगतान किया जा चूका है।

बचे राशि का भुगतान जल्दी करने के लिए सक्षम पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी ओरमांझी को डीसी द्वारा निर्देश देते हुए कहा कि आने वालें 15 दिनों में मौजा तापे और अन्य गांव के बीच आवेदन का निष्पादन कर दिया जाए।

रिपोर्टः कमल कुमार

Share with family and friends: