Hazaribagh: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। श्रद्धालुओं की सुविधाओं और घाटों की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और समाजसेवी संगठन मिलकर सफाई अभियान चला रहे हैं। बुधवार को इस अभियान में एक प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला, जब उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह और पुलिस अधीक्षक अंजलि अंजन ने स्वयं झाड़ू उठाकर छठ तालाब (पोखरा तालाब) परिसर की सफाई की।
सुबह से ही उपायुक्त, एसपी, सीडीपीओ अमित आनंद, नगर निगम के अधिकारी, सफाई कर्मी और स्थानीय लोग मिलकर करीब दो घंटे तक तालाब परिसर की सफाई में जुटे रहे। इस दौरान आसपास की गंदगी हटाई गई, पूजा सामग्री और जमा कचरे को नष्ट किया गया। सफाई अभियान में समाजसेवी संगठन वसुधा कल्याण फाउंडेशन सहित कई संस्थाओं के सदस्य भी सक्रिय रूप से शामिल हुए।
श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा ना हो- डीसीः
डीसी शशि प्रकाश सिंह ने इस अवसर पर कहा कि “छठ सिर्फ आस्था का नहीं, बल्कि स्वच्छता और अनुशासन का भी पर्व है। जल स्रोतों की पवित्रता बनाए रखना हम सभी का दायित्व है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास के छठ घाटों को स्वच्छ रखें और गंदगी फैलाने से बचें। उपायुक्त ने यह भी कहा कि प्रशासन पूरी तत्परता से तैयारियों में जुटा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।
सावधानी और स्वच्छता का पालन करने की अपीलः
पुलिस अधीक्षक अंजलि अंजन ने कहा कि छठ पूजा बिहार और झारखंड की संस्कृति और आस्था से जुड़ा हुआ पर्व है। उन्होंने बताया कि “पुलिस विभाग घाटों की सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करेगा।” एसपी ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे सावधानी और स्वच्छता दोनों का पालन करें ताकि यह महापर्व शांति, सुरक्षा और भक्ति के माहौल में संपन्न हो सके।
वहीं वसुधा कल्याण फाउंडेशन के सदस्य ऋषि प्रसाद ने बताया कि फाउंडेशन पिछले दो साल से हजारीबाग में निस्वार्थ भाव से सफाई कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि “सिर्फ सफाई करना ही नहीं, बल्कि लोगों को यह समझाना जरूरी है कि दोबारा प्रदूषण न फैलाएं और अपने धार्मिक स्थलों को स्वच्छ रखें।”
रिपोर्टः शशांक शेखर
Highlights