Nalanda में पेड़ से लटका मिला शव, परिजन ने बताया हत्या तो मृतक के…

Nalanda

नालंदा: Nalanda के चंडी थाना क्षेत्र के सैदबरही गांव में बगीचा में आम के पेड़ से लटका हुआ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। परिजन हत्या के बाद शव को पेड़ से लटकाने की बात बता रहे हैं जबकि मृतक के पॉकेट से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने दो लोगों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने की बात कही है। मृतक रामाशीष प्रसाद का 42 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार है।

परिजनों ने बताया कि मंगलवार की देर रात करीब ढाई से 3 बजे लहेरी थाना पुलिस एक अपहरण के मामले उसे गिरफ्तार करने पहुंची थी। पुलिस का नाम सुन पिता- पुत्र घर छोड़कर फरार हो गया। उसके बाद सुबह उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला। उनका आरोप है कि 3 अगस्त को भी पुलिस उसे गिरफ्तार करने आई थी तो घर में परिवार वालों के साथ मारपीट कर मोबाइल, बाइक, रुपया और अन्य सामान लेकर चली गई थी जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने एसपी से की थी।

लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि हरियाणा की एक महिला ने रोहित कुमार के ऊपर बच्चा बेचने का मामला दर्ज कराई थी। महिला बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर में किराए के मकान में रहकर आर्केस्ट्रा में काम करती थी इसी सिलसिले में वह अपने बच्चे को रोहित के हवाले कर कर हरियाणा चली गई थी। वापस लौटी कर आई तो उसका बच्चा घर में नहीं था और रोहित भी कमरे का ताला लगाकर फरार हो गया था।

मामला दर्ज करने के बाद रोहित को गिरफ्तार किया गया तो उसने बच्चे को अनिल के हाथों 2 लाख में बेचने की बात बताई। इसी मामले में अनिल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गई थी मारपीट और अन्य सारा आरोप बेबुनियाद है। चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। मृतक के पॉकेट से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें दो लोगों का नाम लिखा हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Municipal Office के घारी पर तैनात सफाईकर्मी ही करेंगे वार्डो के कमर्शियल क्षेत्रों में रात्रि सफाई: गरिमा

नालंदा से राजा कुमार की रिपोर्ट

Nalanda Nalanda Nalanda

Nalanda

Share with family and friends: