बेगूसराय: बेगूसराय (Begusarai) में एक नाबालिग की संदिग्ध हालत में शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मामले में मृतक नाबालिग के पिता ने अपने भाई पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना Begusarai के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के समसीपुर वारिसनगर दियारा की है जहां एक नाबालिग का शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ है। मृतक की पहचान समसीपुर दियारा के रहने वाले सेठो महतो के पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गई। Begusarai
यह भी पढ़ें – राहुल गांधी ने बिहार को बना लिया है Tourist Place, पशुपति पारस को लेकर बोले चिराग के बहनोई…
मामले में मृतक के पिता सेठो महतो ने कहा कि वह कहीं दूसरे राज्य में रह कर काम करता है। जब वह दूसरे राज्य में था इसी दौरान उसके भाई जितेन्द्र ने पिता के साथ मिल कर जमीन बेच दी और पैसे भी रख लिए। जमीन बेचने की जानकारी मिलने के बाद जब उसने विरोध किया तो भाई ने जान से मारने की धमकी दी थी। मृतक के पिता ने शंका जाहिर की है कि उसके भाई ने उसके नाबालिग बेटे को अकेले में पा कर गला दबा कर हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटका दिया है। फ़िलहाल घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- खादी को Global Brand के रूप में किया जा सकता है स्थापित, वस्त्र मंत्रालय के…
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट