रांची: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है और उनका उपचार दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल में जारी है।
डॉक्टरों की टीम रविवार को उनके ऑपरेशन को लेकर अंतिम फैसला करेगी। टीम यह आकलन करेगी कि क्या उनका शरीर ऑपरेशन के लिए तैयार है और क्या लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटाया जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार, मंत्री को भर्ती हुए करीब एक सप्ताह हो चुका है, लेकिन अभी तक उन्हें होश नहीं आया है। इसके बावजूद डॉक्टरों का कहना है कि उनका शरीर सामान्य रूप से कार्य कर रहा है, जो एक सकारात्मक संकेत है।
फिलहाल वे डॉक्टरों की सघन निगरानी में हैं और हर पहलू पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।