दीपू हत्याकांड : 2 शूटरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गया : गया में दीपू हत्याकांड मामले में दो शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही हत्या में प्रयोग एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक मोटरसाइकिल और मोबाइल सहित अन्य समानों की बरामदगी की है। गौरतलब हो कि जिले के बेलागंज मुख्य मार्ग पर बीते 17 जुलाई को ट्रांसपोर्टर दीपक उर्फ दीपू की बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मारी थी। जिसके बाद युवक की मौत पटना स्थित एम्स में इलाज क्रम में हो गया था। इस मामले पहले पुलिस ने शहर सिविल लाइन थाना अंतर्गत रमना रोड स्थित रहने वाली विभा देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

इस संबंध में शुक्रवार की देर शाम एसएसपी आशीष भारती ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीते 17 जुलाई 2023 को जिले के बेलागंज थाना अंतर्गत एनएच 83 के पास बाइक सवार एक व्यक्ति को दूसरे बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मार दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अनुसंधान के क्रम एक महिला पहले जेल जा चुकी है। इसके अलावा घटना में शामिलभाड़े के दो अपराधियों को उक्त गठित टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधी मनोरंजन कुमार को मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के मगध कॉलनी रोड नम्बर-4 से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से इस घटना में उपयोग किया गया मोटरसाइकिल, हेलमेट व कपड़ा बरामद किया गया है।

वहीं पुलिस के पूछताछ में बताया कि एक व्यक्ति द्वारा मुझे दीपू कुमार की हत्या करने के लिए चार लाख रुपया से बात किया गया था तथा नगद में पच्चास हजार रुपया दिया गया और मेरे एक दोस्त प्रशांत कुमार उर्फ मंटू जो कि ओटीए में फौजी है, उसके रिटायरमेंट के बाद नौकरी दिलाने का बात कहा गया। इसके बाद घटना कार्य करने के दिन हम दोनों दीपू कुमार का पीछा किया हम बाइक चला रहे थे तभी मेरा फौजी मित्र पीछे बैठा हुआ था। उसी क्रम बेलागंज के फतेहपुर के पास सुनसान जगह देखकर उसको गोली मार भाग गए।

https://22scope.com/youth-was-beaten-to-death-in-gaya-by-people-fiercely/

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: