आज यानी 4 मार्च को दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार का दसवां बजट पेश किया गया. आप सरकार की वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना ने विधानसभा में 76000 करोड़ रुपए का बजट पेश किया. दिल्ली सरकार का यह बजट महिलाओं के लिए खास रहा. दिल्ली सरकार ने राज्य की सभी महिलाओं के लिए 1 हजार रुपए प्रति महिने देने की घोषणा की है.
इस बार के बजट में दिल्ली की जनता को कई सौगातें मिली है. महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 1 हजार रुपए प्रति महिने दी जाएंगी और साथ ही दिल्ली की जनता को फ्री बिजली-पानी की सुविधा मिलती रहेगी. दिल्ली सरकार ने इस बार शिक्षा के लिए 16 हजार 396 करोड़ का बजट रखा है.
वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना ने विधानसभा में बजट के दौरान अपने भाषण में कहा, “अब तक अमीर का बच्चा अमीर होता था, गरीब का बच्चा गरीब ही रह जाता था. यह राम राज्य की परिकल्पना के उलट था. केजरीवाल सरकार ने इसे बदला है. आज मजदूरों के बच्चे भी मैनेजिंग डायरेक्टर बन रहे हैं. दिल्ली देश में 1 करोड़ से अधिक आबादी वाले राज्यों में प्रति व्यक्ति आय वाली सिटी में सबसे आगे है. दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय अब 4.62 लाख पहुंच गई है.
मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने पिछले 10 साल में 2014 से 2024 के बीच अपने जीवन में बहुत बड़ा बदलाव देखा है. इन दस सालों में दिल्ली वालों ने निराशा से आशा तक का सफर तय किया है. इन दिनों में दिल्ली ने बदलते स्कूल, अस्पताल और सड़कें देखी हैं. दिल्ली अपने राम राज्य की तरफ बढ़ रही है. हम सब इसके गवाह हैं.