Delhi: कल से नए संसद भवन में शुरू होगा लोकसभा का सत्र

Delhi

नई दिल्ली: देश में लगातार तीसरी बार सरकार बनने के बाद पहली बार लोकसभा का सत्र सोमवार को शुरू हो रहा है। सत्र सोमवार 24 जून से 03 जुलाई तक चलेगा। लोकसभा का सत्र काफी हंगामेदार रहने की आशंका जताई जा रही है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने बताया है कि इस सत्र में लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों की शपथ/अभिपुष्टि, अध्यक्ष का चुनाव, भारत के राष्ट्रपति का अभिभाषण और उस पर चर्चा होगी। 24 और 25 जून को लोकसभा में नए सदस्यों का शपथग्रहण होगा।

26 जून को बचे सदस्यों का शपथग्रहण और लोकसभा के स्पीकर का चुनाव होगा। 27 जून की सुबह 11 बजे राष्ट्रपति दोनों सदनों को संबोधित करेंगी और फिर 3 जुलाई तक दोनों सदन चलेंगे। लोकसभा का सत्र नए संसद भवन में होगा जिसकी सुरक्षा का जिम्मा भी पहली बार सीआईएसएफ को सौंपी गई है। इसके लिए सीआईएसएफ के 2500 जवान तैनात किये गए हैं।

संसद भवन में सीआईएसएफ की तैनाती के बाद दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ को हटा लिया गया है लेकिन पहली बार सुरक्षा और प्रोटोकॉल में कोई चूक नहीं हो इसके लिए सीआईएसएफ और पार्लियामेंट सिक्योरिटी सर्विस के वरिष्ठ अधिकारी भी वहां तैनात रहेंगे।

यह भी पढ़ें- Flood से नुकसान को रोकने के लिए गृह मंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक

https://youtube.com/22scope

Delhi Delhi Delhi

Delhi

Share with family and friends: