रांची : आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ दिल्ली में हुई बैठक में उन्होंने मांग की है कि 40 हजार आशा वर्कर का मानदेय बढ़ाया जाए. भारत सरकार दो हजार रुपये देती है उसे बढ़ाकर कम से कम 10 हजार किया जाए. सहिया को बैट्री चालित स्कूटी केंद्र सरकार दे ये भी मांग राखी गयी है.
उन्होंने केंद्र सरकार से चाइल्ड वैक्सीन और बूस्टर डोज की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर करना है तो स्वास्थ्य की योजना केंद्र सरकार 90:10 के रुप मे पारित करे चूंकि झारखण्ड गरीब राज्य है.
आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख तक का लाभ मिलता है ये काफी नहीं है. भारत सरकार को कानून बना कर टैरिफ तय करना चाहिए की इलाज के दौरान कोई अस्पताल तय दर से ज्यादा न ले. कोविड की जांच और टीबी की जांच को एक साथ जोड़ कर करवाने की मांग भारत सरकार से की गयी है.
रिपोर्ट : मदन सिंह
कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज शुरू, बिहार-झारखंड के कई जिलों में लोगों को लगे टीके