निर्माणाधीन एकलव्य आवासीय विद्यालय के बाउंड्री को किया ध्वस्त, लोगों ने तीन मिक्चर मशीन को भी किया आग के हवाले

चान्हो (रांची) : प्रखंड के शिलागाईं में चार महीने से चले रहे निर्माणाधीन एकलव्य आवासीय विद्यालय के नवनिर्मित बाउंड्री को ध्वस्त कर दिया. हजारों की संख्या में लोगों ने सोमवार की दोपहर को नवनिर्मित बाउंड्री को तोड़ दिया. साथ ही वहां मौजूद तीन मिक्चर मशीन को भी आग के हवाले कर दिया. पानी के टैंकर को भी पलट दिया.

22Scope News

लोगों ने विधायक बंधु तिर्की और मंत्री अर्जुन मुंडा के खिलाफ लगाए नारे

इससे पूर्व मांडर के मुड़मा में हजारों की संख्या में सरना समुदाय के लोग जमा हुए और वहां इसकी योजना तैयार की गई. इस दौरान यहां हजार से डेढ़ हजार की संख्या में बाइक पर बैठकर शिलागाईं की ओर निकले. भीड़ इतनी थी कि सड़क पर लगभग पांच किलोमीटर तक बाइक ही बाइक दिखाई दे रहे थे. इस दौरान लोगों ने विधायक बंधु तिर्की और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के खिलाफ जमकर नारे लगाते हुए निर्माणस्थल तक पहुंचे और घटना को अंजाम दिया.

22Scope News

धरी की धरी रह गयी प्रशासन की तैयारी

सोमवार की सुबह जैसे ही स्थानीय प्रशासन को सरना समुदाय के लोगों के एकत्र होने की सूचना मिली. वैसे ही खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में चान्हो, मांडर, ठाकुर गांव व बुढ़मू की पुलिस वहां जमा हो गई. लेकिन इतने लोगों के सामने प्रशासन मूकदर्शक बन गयी. लोगों ने निर्माणाधीन स्कूल की चहारदीवारी को तोड़ दिया.

22Scope News

सरना समुदाय के लोगों ने पुलिस को दी गलत सूचना

सरना समुदाय के लोगों ने पुलिस व मीडिया दोनों को ही गलत सूचना दी. शुरुआत में ही पूछने पर भीड़ में शामिल एक व्यक्ति ने बताया कि यह उनका शक्ति प्रदर्शन है और वे लोग शिलागाईं होते हुए बेड़ो की ओर निकल जाएंगे. यही सूचना पुलिस के पास भी थी और इसी कारण से प्रशासन के लोग कुछ देर उनका इंतजार करने के बाद वहां से निकल गए. भीड़ के वहां पहुंचने की सूचना पर तुरंत ही पुलिस की टीम वहां पहुंची पर मुश्किल से उनकी संख्या चालीस से पचास के बीच होगी जबकि समुदाय के लोगों की संख्या हजारों में थी.

22Scope News

25 लाख का नुकसान

इस घटना में कई एकड़ में फैली चहारदीवारी और तीन-तीन मिक्चर मशीन को आग के हवाले कर दिया. इस हादसे में कुल मिलाकर 20-25 लाख का नुकसान बताया जा रहा है.

विवादों के घेरे में एकलव्य विद्यालय

शिलान्यास के दिन से ही यह विद्यालय विवादों के घेरे में रहा है. शिलान्यास के दिन ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को विरोध के कारण वापस लौटना पड़ा था. विरोध के कारण ही एनएच को ग्यारह घंटे तक जाम भी रखा गया था. राज्य के विभिन्न इलाकों में लगातार इस निर्माण कार्य के विरोध में लगातार प्रदर्शन अभी भी जारी है.विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि हम एकलव्य आवासीय विद्यालय का विरोध नहीं कर रहे हैं. हम चाह रहे हैं कि विद्यालय शहीद स्थल पर ना बन कर अन्यत्र बने और हमारे बच्चों के भविष्य बनाने में कारगर सिद्ध हो. शहीद स्थल को और विकसित कर शहीद और क्षेत्र को सम्मान मिले.

थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय को सिर में लगी चोट

22Scope News

इधर पुलिस बल के साथ मौजूद ठाकुर गांव के थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय को भीड़ द्वारा पत्थर लगने से सिर में चोट आई है. डीएसपी अमीनेस नैथानी ने बताया कि थाना प्रभारी को हेड इंजरी हुई है. कल उनका सीटी स्कैन कराया जाएगा. इसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी की प्रभारी को कितनी गहरी चोट आई है. प्रशासन के अथक प्रयास के बावजूद लोग नहीं माने. भीड़ अनियंत्रित होने के कारण प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. कानून किसी को हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा. कानून हाथ में लेने वालों के प्रति विधि सम्मत कार्यवाई होगी.

रिपोर्ट : राजा

रांची में एकलव्य विद्यालय निर्माण को लेकर प्रशासन और ग्रामीणों में झड़प

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *