दो साल बाद हो रहा श्रावणी मेला का भव्य आयोजन
देवघर : देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शिवलोक परिसर में ‘चल कांवरिया शिव के धाम’ का उद्घाटन किया है.
Highlights
लेजर शो के माध्यम से श्रद्धालु धार्मिक स्थल का दर्शन करेंगे.
इस मौके पर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि दो साल के बाद
श्रावणी मेला का भव्य आयोजन किया जा रहा है.
देवघर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
बता दें कि शिवलोक परिसर में बने ‘चल कांवरिया शिव के धाम’ के
माध्यम से एक ही छत के नीचे लेजर शो के जरिये बाबा बैधनाथ को
कैलाश पर्वत से देवघर लाने की कहानी प्रस्तुत की जायेगी.
साथ ही इस प्रदर्शनी को भक्तगण दर्शन करेंगे.

देवघर : VIP, VVIP दर्शन की सुविधा बंद
श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में वीआईपी, वीवीआईपी और आउट ऑफ टर्न दर्शन करने पर पूरी तरह से पाबंदी लगायी है. बुधवार को श्रावणी मेला के उद्घाटन समारोह में देवघर के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि 2015 के बाद राज्य सरकार के निदेशानुसार राजकीय श्रावणी मेला के दौरान वीआईपी, वीवीआईपी व आउट ऑफ टर्न दर्शन पूर्णरूप से बंद रहेगा. ऐसे में आवश्यक है कि आप सभी इस दिशा में सहयोग करें, ताकि बाबाधाम आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को जलार्पण में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े.

सीएम हेमंत कर रहे हैं लगातार मॉनिटरिंग
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देवघर और बासुकिनाथ में श्रावणी मेला में बेहतर व्यवस्था करने के लिए लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. श्रावणी मेला के सफल संचालन में सरकार के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी, कर्मी, जनप्रतिनिधि, देवघरवासी और भक्तों का सहयोग आवश्यक है. मेला के सफल संचालन में सहयोग करते हुए बाबा बैद्यनाथ के चरणों में सेवा को समर्पित करना सबका उद्देश्य है. बैद्यनाथधाम और बासुकिनाथ में श्रावणी मेला में बेहतर व्यवस्था की गयी है.
बेफिक्र होकर श्रद्धालु कर सकेंगे बाबा बैद्यनाथ के दर्शन
श्रद्धालु बेफिक्र होकर देवघर पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ का दर्शन कर सकते हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि जब भी ऐसे आयोजन होते हैं, तो हम सब मिलकर सेवा करते हैं. देवघर के सम्मान में सभी लोग एकजुट हो जाते हैं. बगैर किसी राजनीतिक भेदभाव के सभी अपने कर्तव्य निभाते हुए इस श्रावणी मेला को सफल बनाने में एकजुट रहना हैं. इस बार भी श्रावणी मेला पूरी तरह से सफल होगा तथा बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद हम सभी को प्राप्त होगा. कृषि मंत्री बादल ने सांसद डॉ निशिकांत दुबे के सुझाव को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की घोषणा की.
रिपोर्ट: पितांबर तिवारी
बाबा बैधनाथ मंदिर परिसर से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाभोड़