Deoghar : देवघर जिला अंतर्गत सारठ विधानसभा क्षेत्र के पालोजोरी थाना क्षेत्र स्थित दुधानी गांव में उस समय तनाव का माहौल बन गया जब एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पालोजोरी थाना पहुंचकर जमकर पथराव करने लगे और जमकर हंगामा किया।


Deoghar : घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए
ग्रामीणों के पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। बढ़ती घटना को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल के साथ कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामला को शांत कराने की कोशिश में जुट गई। मृतक का नाम मिराज अंसारी बताया जा रहा है। मिराज को साइबर अपराध के संदेह में पालोजोरी थाना पुलिस और देवघर साइबर थाना की टीम ने गांव से गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें- Breaking : कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल इतने प्रस्तावों पर लगी मुहर…


अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद मिराज की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे आनन-फानन में सारठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए देवघर सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें- Jharkhand liquor scam : शराब घोटाले में शामिल तीनों आरोपी कोर्ट में पेश, भेजे गए जेल…
मिराज की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, 22 मई की सुबह करीब 9 बजे हजारों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीण पालोजोरी थाना पहुंच गए और जमकर पथराव किया। इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और थाना का बोर्ड समेत कई संपत्तियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
ये भी पढ़ें- Bokaro Crime : गला घोंटकर हत्या मामले का सनसनीखेज खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार…
सारठ अनुमंडल पदाधिकारी सहित अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे


स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अंचलाधिकारी अमित भगत एवं सारठ अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लकड़ा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया।
ये भी पढ़ें- Koderma : एक ही ऑटो में सवार थे 9 लोग, पिकअप ने ऑटो में मारी भयंकर टक्कर, दो की दर्दनाक मौत…
घटना की गंभीरता को देखते हुए गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह घटना साइबर अपराधियों के नेटवर्क का परिणाम हो सकता है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। इलाके में फिलहाल भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में है।
सारठ से हरे कृष्ण मिश्र की रिपोर्ट–
Highlights