Desk. बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने इलेक्टोरल बॉन्ड की विस्तृत जानकारी चुनाव आयोग को सौंप दी है। इसके बाद चुनाव आयोग ने भी इसे अपनी अधिकारिक वेसबाइट पर अपलोड कर दिया है। अब यह डाटा सार्वजनिक हो गया है।
Highlights
सुप्रीम कोर्ट की एसबीआई को फटकार
बता दें कि इलेक्टोरल बॉन्ड की आधा-अधूरी जानकारी देने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगायी थी। इसके बाद एसबीआई ने इस बॉन्ड की विस्तृत जानकारी चुनाव आयोग को दी है। इसमें बॉन्ड खरीदने वाले और इस बॉन्ड के जरिए किस पॉलिटिकल पार्टी को कितना चंदा मिला, इसकी विस्तृत जानकारी है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में एसबीआई को कड़ी फटकार लगाते हुए 21 मार्च को शाम तक इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी सभी जानकारी देने को कहा था। साथ ही शीर्ष कोर्ट ने चुनाव आयोग को इस चुनावी बॉन्ड डाटा को अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक करने के निर्देश दिये थे।