पढ़ाया कर्तव्यनिष्ठा का पाठ : पुलिस लाइन के ग्राउंड में सोमवार को प्रशिक्षु सिपाहियों
का पारण परेड सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.
दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण आलोक राज, विशिष्ट अतिथि चंपारण रेंज के
डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण के अलावा एसपी डॉ. कुमार आशीष समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
डीजी प्रशिक्षण आलोक राज ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली
प्रशिक्षण के दौरान जितना पसीना बहेगा, कर्तव्यनिर्वहन के दौरान खून उतना कम बहेगा
इस मौके पर प्रशिक्षु सिपाहियों को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण आलोक राज ने
सिपाहियों को कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाया.
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बारे में एक कोटेशन है कि प्रशिक्षण के दौरान जितना पसीना बहेगा.
कर्तव्यनिर्वहन के समय उतना कम खून बहेगा. आलोक राज ने नवप्रशिक्षित आरक्षियों को प्रशिक्षण के महत्व को
समझाते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण कर्तव्यनिर्वहन के दौरान आपलोगों के लिए पूरी जिंदगी मित्र साबित होगा.
यह शारीरिक प्रशिक्षण नियमित रुप से जारी रखने पर आपको अपने कर्तव्य के समय काफी सहयोग करेगा.
उन्होंने कहा कि जवानों से पूरे देश को काफी उम्मीदें होती हैं इसलिए उन्हें इसका हमेशा ध्यान रखना चाहिए
पढ़ाया कर्तव्यनिष्ठा का पाठ : 361 प्रशिक्षुओं ने ली शपथ
दीक्षांत समारोह में 361 प्रशिक्षु सिपाहियों ने अपने पद और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली.
जिला पुलिस प्रशिक्षण के प्राचार्य के रुप में एसपी डॉ. कुमार आशीष के सराहनीय कार्यों की
तारीफ भी डीजी प्रशिक्षण आलोक राज ने की. जिला में मुंगेर, सीतामढ़ी, बांका, खगड़िया और
नवगछिया समेत छह जिला से प्रशिक्षण के लिए नए बहाल कैडेट आए थे. कार्यक्रम में एसपी डॉ. कुमार आशीष ने डीजी प्रशिक्षण
आलोक राज और चंपारण रेंज के डीआईजी को मोमेंटो से सम्मानित किया.
इस मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा एसएसबी के अधिकारी और स्थानीय लोग भी मौजूद थे.
71 IPS अधिकारियों को शो कॉज, कई जिले के SSP, SP, सिटी SP, SDPO शामिल
Highlights