Dhanbad: जिले के बाघमारा अनुमंडल के तेलमच्चो घाट पर बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बड़ा हादसा हो गया। दामोदर नदी में स्नान करने गए पांच युवकों में से दो युवक डूब गए, जबकि तीन को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बचा लिया।
Dhanbad: दामोदर नदी में हादसा
सूचना मिलते ही महुदा थाना पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। कुछ देर की तलाश के बाद एक युवक का शव बरामद कर लिया गया, जबकि दूसरा युवक अब भी लापता है। उसकी तलाश के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम को रांची से बुलाया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु तेलमच्चो घाट पर स्नान के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान पांच युवक गहरे पानी में चले गए, जिसमें से दो डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तीन को किसी तरह बाहर निकाल लिया।
Dhanbad: परिजनों में मचा कोहराम
घटना की जानकारी मिलते ही डूबे युवकों के परिजन घाट पर पहुंच गए, जिससे वहां कोहराम मच गया। पुलिस ने बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।
अनिल पांडेय की रिपोर्ट
Highlights




































