Dhanbad : सदर अस्पताल में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब अस्पताल के अंदर ही इलाज के लिए आए एक मरीज अचानक चक्कर खाकर गिर गया। फिर वो ऐसा गिरा कि फिर ना उठा। मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Highlights
ये भी पढ़ें-Dhanbad : महिला मरीज की मौत के बाद फूटा परिजनों को गुस्सा, जमकर हंगामा करते हुए कर दिया…
मिली जानकारी के मुताबिक भौरा नगीना बाजार निवासी सुरेंद्र साव अपनी पत्नी के साथ धनबाद आये थे। इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। पत्नी ने किसी तरह धनबाद के सदर अस्पताल ले गयी पर वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे। दोनो पति-पत्नी एसएनएमसीएच जाने के लिए जैसे ही निकले, तभी सदर अस्पताल के गेट के सामने सुरेन्द्र साव चक्कर खा कर गिर पड़े।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : पानी का घमासान, दो मुखिया आमने-सामने, ग्रामीणों ने कर दिया…
Dhanbad : नाक से आने लगा था खून फिर हो गई मौत
इस दौरान सुरेन्द्र के नाक से खून आने लगा। आनन-फानन में सुरेंद्र साव का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। स्थिति बिगड़ता देख उन्हें एसएनएमसीएच भेजा गया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिजन SNMMCH पहुंचें जहां मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें- Breaking : बजट से पहले गरजे सुप्रियो-भाड़े पर ही सही असम सीएम को लाइए और…
दुकान चला कर परिवार का भरण पोषण करता था मृतक
मृतक भौंरा में दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। साथ आए परिजन ने बताया कि तबीयत बिगड़ने पर गैस की दवा दिए फिर सदर अस्पताल लेकर आए जहां से SNMMCH रेफर किया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। वही देखा जा रहा है कि मरीज धनबाद सदर अस्पताल आते है लेकिन डॉक्टर नहीं रहने से सही इलाज नहीं होता है और मरीज को रेफर कर दिया जाता है।