Friday, August 1, 2025

Related Posts

Dhanbad Crime : सब्जी लेकर आ रही महिला से सोने के चेन की छिनतई, बाइक सवार अपराधियों ने…

Dhanbad Crime : धनबाद में एक बार फिर चेन छिनतई की वारदात सामने आई है। यह घटना शहर के चीरागोरा इलाके की है, जहां एक महिला अपने घर लौटते वक्त बाइक सवार अपराधियों का शिकार बन गई। महिला के गले से सोने की चेन झपटकर अपराधी फरार हो गए। खास बात यह है कि यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिससे पुलिस को अपराधियों की पहचान करने में मदद मिल सकती है।

Dhanbad Crime : घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
Dhanbad Crime : घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

ये भी पढ़ें- Garhwa : महुआ चुनने गई महिला को हाथियों के झुंड ने पटककर मार डाला, दहशत में ग्रामीण… 

जानकारी के अनुसार, चीरागोरा प्रोफेसर कॉलोनी गली नंबर 7 के निवासी अजय कुमार की पत्नी सरिता देवी सुबह करीब दस बजे बाजार से सब्जी खरीदकर घर लौट रही थीं। इसी दौरान चीरागोड़ा रोड पर बाइक सवार दो अपराधियों ने अचानक उनकी तरफ आकर उनके गले से सोने की चेन झपट ली। पूरी घटना इतनी तेजी से हुई कि सरिता देवी को कुछ समझ पातीं, तब तक दोनों अपराधी बाइक से फरार हो चुके थे।

ये भी पढ़ें- Dhanbad में दिखा टार्जन दी वंडर बस! बिना ड्राइवर के ही दौड़ी बस, बाइक को रौंदते हुए… 

घटना के बाद सरिता देवी ने तुरंत धनबाद थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी चेन की कीमत करीब सवा लाख रुपये थी। महिला ने यह भी बताया कि वह अपने गांव से लौटने के बाद बाजार से सब्जी खरीदने आई थीं, और इस दौरान यह घटना घटित हुई।

Dhanbad Crime : मामले की जानकारी देती महिला
Dhanbad Crime : मामले की जानकारी देती महिला

ये भी पढ़ें- Hazaribagh : पी के इंटरनेशनल रिसॉर्ट के संचालक को राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस मामले में… 

चेन छीनने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को अपराधियों की पहचान में मदद मिल सकती है। पुलिस ने फुटेज का विश्लेषण शुरू कर दिया है और जल्दी ही अपराधियों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

Dhanbad Crime : सब्जी लेकर आ रही महिला से सोने के चेन की छिनतई, बाइक सवार अपराधियों ने...

Breaking : राज्यपाल संतोष गंगवार से मिले वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, जताया आभार… 

स्थानीय लोग इस घटना से डरे हुए हैं और उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है। शहर में बढ़ती चेन छीनतई की घटनाओं को लेकर नागरिकों में चिंता बढ़ती जा रही है। इस बीच, पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश करेंगे।

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe