Dhanbad Crime : धनबाद से निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुगमा मोड़ स्टेशन रोड स्थित रामेश्वर ज्वेलर्स से बीती रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़ लगभग तीन लाख रूपये के आभूषनों पर हाथ साफ कर लिया। घटना के विषय में दुकानदार रामेश्वर ठाकुर को उस वक्त पता चला जब पंचायत के पूर्व मुखिया विमल रवानी ने बताया कि दुकान का शटर खुला हुआ है।
ये भी पढ़ें-Chatra : चतरा वन प्रक्षेत्र में अफीम की अवैध खेती के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया…
Dhanbad Crime : 10 से 12 ग्राम सोने की सामग्री उड़ा ले गए चोर
सूचना मिलते ही दूकानदार रामेश्वर ठाकुर दूकान पर पहुंचे, तो देखा कि शटर में ताला लगा हुआ है। परंतु आधा शटर उठा हुआ है और काउंटर बाहर है। अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। गोदरेज अलमीरा टूटा हुआ था और सारा सामग्री इधर-उधर बिखरा हुआ था।
ये भी पढ़ें- Bokaro Crime : लोडेड देशी कट्टा के साथ दो गिरफ्तार, बड़ी घटना को…
वही उसमें रखा लगभग ढाई किलो चांदी एवं 10 से 12 ग्राम सोने की सामग्री चोरी कर ली गई है। घटना की सूचना निरसा पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गयी और लिखित शिकायत देने को कहा। दुकानदार रामेश्वर ठाकुर ने बताया कि उन्हें सुबह 6 बजे पता चला की दुकान में चोरी हुई है।
धनबाद निरसा से संदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट—
Highlights