Dhanbad : जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में फल दुकानदार से 10,000 मासिक रंगदारी मांगने और इनकार करने पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना में दुकानदार और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh सांसद मनीष जायसवाल ने एनटीपीसी प्रमुख से की मुलाकात, विस्थापितों के हक में उठाई आवाज
10,000 महीना रंगदारी मांगी
पीड़ित मोहम्मद जसीम खान ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि 4 अगस्त की रात करीब 10:20 बजे उनके पिता ने फोन कर सूचना दी कि दुकान पर कुछ लोग गाली-गलौज और हंगामा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे, जहां जुमन कुरैशी, मोंटी कुरैशी और मोहम्मद अकबर अंसारी ने उनसे 10,000 महीना रंगदारी देने की मांग की।
ये भी पढ़ें- Shibu Soren Death : रो रहा पूरा झारखंड, अपने सबसे बड़े नेता के जाने के गम में डूबा जनसैलाब
जसीम के इनकार करने पर आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए उनके छोटे भाई मोहम्मद परवेज खान पर लोहे की रॉड और चाकू से वार कर दिया गया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई। हमलावरों ने जसीम पर भी चाकू से हमला किया, जिससे उनके बाएं हाथ में गहरी चोट लगी। घटना में दुकान का सामान भी क्षतिग्रस्त हुआ। पीड़ित ने बैंक मोड़ थाना की पुलिस से सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें- Breaking : दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अंतिम यात्रा नेमरा पहुंची, भावुक माहौल में उमड़ा जनसैलाब
सब्जी पट्टी में 1500 से 2000 तक जबरन वसूली का आरोप
वहीं पीड़ित मोहम्मद राजद ने बताया कि सलाम कुरैशी का बेटा जुमन कुरैशी और मोंटी, दोनों ने मिलकर हमें अपमानित किया है। इन लोगों द्वारा प्रतिदिन रंगदारी मांगी जाती हैं। सब्जी पट्टी में 1500 से 2000 तक जबरन वसूली की जाती है। जब हमने इस बात का विरोध किया तो हमारे साथ मारपीट की गई और दुकान का सामान भी लूट लिया गया।
इलाके के कई लोग इनसे काफी परेशान हैं। डर के कारण कुछ बोल नहीं पाते। ये लोग इतने बेखौफ हैं कि उन्हें किसी कानून का भी डर नहीं है। राजद ने कहा पुलिस से मामले की लिखित शिकायत की गई है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और हमें भरोसा है कि इन लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Breaking : जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस…
वहीं इस संबंध में बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि ये आपस में मारपीट का मामला है। पीड़ित द्वारा दिए गए लिखित आवेदन पर रंगदारी और जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी जरुर पढ़ें+++++
Hazaribagh : मुझे भी शिबू के पास भेज दो, गुरुजी के जिगरी दोस्त शिबू की फरियाद…
Palamu Murder : पलामू में प्रेमी युगल की निर्मम हत्या, कुएं से मिला शव, जांच में जुटी पुलिस…
Dhanbad Crime : झरिया में लूट की साजिश नाकाम, दो युवक अवैध हथियार के साथ धराए
Dhanbad : सब गोलमाल है! करोड़ों की लागत से बनी सड़क धंसी, गुणवत्ता पर गंभीर सवाल…
Breaking : “आदिवासियों के छांव थे दिशोम गुरु”-पिता के निधन के बाद सीएम हेमंत का पहला बयान…
Shibu Soren के निधन पर गंगाराम अस्पताल पहुंचे पीएम, सीएम हेमंत सहित परिवार का बंधाया ढांढस…
Highlights