Dhanbad : कतरास बाजार स्थित श्रीलाल पोखरमल एंड सन्स और आनंद ड्रेसस में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लाखों रुपये मूल्य के कपड़े जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों की तत्परता और प्रयासों से आग पर काबू पाया गया, जिससे किसी बड़े हादसे से बचा जा सका।

ये भी पढ़ें- Jharkhand Budget Session-2025 : ये तो पहला ओवर है, आगे हर बॉल पर छक्के लगेंगे-विपक्ष पर गरजे सीएम हेमंत सोरेन…
दुकानदार गौरव कुमार खंडेवाला ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि घटना में करीब 7 से 8 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन आग पर नियंत्रण पहले ही पाया जा चुका था।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : घर में ना मंदिर में, प्रेमी जोड़े ने सरेआम यहां रचा ली शादी कि…
इस हादसे के बाद स्थानीय व्यापारियों में चिंता का माहौल है, और शॉर्ट सर्किट के कारण हुई इस घटना ने आगजनी के खतरों को फिर से उजागर किया है। हालांकि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट शर्किट से आग लगी होगी।
अनिल पांडे की रिपोर्ट–